Logo
April 20 2024 09:23 AM

भारत पहुंची रूस की कोरोना वैक्सीन 'स्पूतनिक V'

Posted at: May 1 , 2021 by Dilersamachar 9722

दिलेर समाचार,  नई दिल्ली. भारत में कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच रूस की स्पुतनिक वैक्सीन (Russian Vaccine Sputnik-V)  आज भारत पहुंच गई है. स्पुतनिक वैक्सीन के भारत आने से तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में तेजी देखने को मिलेगी. भारत में 18 से 44 साल के लोगों के लिए तीसरे चरण का वैक्सीनेशन (3rd Phase) आज से शुरू हो गया है. तीसरे चरण के लिए भारी संख्या में लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया है.

शुरुआत में इस वैक्सीन की क्षमता पर सवाल खड़े किए गए, मगर बाद में जब इस साल फरवरी में ट्रायल के डेटा को द लांसेट में पब्लिश किया गया तो इसमें इस वैक्सीन को सेफ और इफेक्टिव बताया गया. दरअसल कोविड-19 के रूसी टीके 'स्पूतनिक-वी के तीसरे चरण के परीक्षण में यह 91.6 प्रतिशत प्रभावी साबित हुई है और कोई दुष्प्रभाव भी नजर नहीं आया. 'द लांसेट' जर्नल में प्रकाशित आंकड़ों के अंतरिम विश्लेषण में यह दावा किया गया है. अध्ययन के ये नतीजे करीब 20,000 प्रतिभागियों से एकत्र किए गए आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित हैं.

ये भी पढ़े: जल्द लौटूंगा भारत, फुल स्पीड पर चल रहा वैक्सीन का उत्पादन- अदार पूनावाला

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED