Logo
April 19 2024 05:18 PM

अशोक गहलोत को सीएम मानने को तैयार नहीं सचिन पायलट

Posted at: Jul 14 , 2020 by Dilersamachar 9437

दिलेर समाचार, जयपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) पर आया सियासी संकट निपटने का नाम नहीं ले रहा है. सूत्रों की मानें तो बगावती तेवर अपनाये डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ सचिन पायलट (Sachin Pilot) अशोक गहलोत को सीएम मानने को तैयार नहीं हैं. वह खुद या फिर किसी तीसरे को सीएम बनवाने की मांग पर अड़े हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी की तरफ से उनको अतिरिक्त या उनकी पसंद के मंत्रालय देने की पेशकश की भी गई है. इसके साथ ही यह आश्वासन भी दिया गया है कि फिलहाल उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बने रहने दिया जाएगा. लेकिन, पायलट अभी नहीं माने हैं और उनकी मंगलवार को जयपुर में फिर बुलाई गई बैठक में आने की संभावना भी कम है.

राहुल से लेकर प्रियंका तक सब बात कर चुके हैं

कांग्रेस पार्टी पायलट को बार बार विधायक दल की बैठक में बुलाने का संदेश दे रही है कि अब भी समय है वो पार्टी में आ सकते हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि जितना लचीलापन सचिन पायलट के लिए दिखाया जा रहा है, उतना आज तक गांधी परिवार ने किसी के लिए नहीं दिखाया है. रविवार शाम से लेकर अब तक राहुल गांधी ने एक बार सचिन पायलट से बात की है. वहीं प्रियंका गांधी पायलट से 4 बार बात कर चुकी हैं. जबकि अहमद पटेल ने 15 बार, पी चिदंबरम ने लगभग 6 बार और केसी वेणुगोपाल ने सचिन पायलट से 3 बार बात की है. इसके बावजूद सचिन पायलट अभी तक माने नहीं हैं.

ये भी पढ़े: शिव रात्रि पर विशेष शिव ही हमारे परमपिता!

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED