Logo
March 29 2024 08:28 PM

Amazon और Flipkart पर शुरु हुई Nokia 106 (2018) की बिक्री

Posted at: Jan 3 , 2019 by Dilersamachar 10348
दिलेर समाचार, Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने पिछले महीने Nokia 8.1 स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद चुपके से भारतीय बाजार में अपने फीचर फोन Nokia 106 (2018) को उपलब्ध करा दिया है। बता दें कि नोकिया 106 (2018) की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India और Flipkart पर शुरू हो गई है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Nokia.com पर भी Nokia 106 (2018) को लिस्ट कर दिया गया है। अब बात फीचर फोन के बैटरी लाइफ की। सिंगल चार्ज करने पर यह फीचर फोन 21 दिनों तक का स्टैंडबाय और 15 घंटे का टॉकटाइम प्रदान करता है। याद करा दें कि, एचएमडी ग्लोबल ने पिछले साल अक्टूबर माह में अपने फीचर फोन Nokia 8110 4G Banana को भी लॉन्च किया था।
 आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, भारतीय बाजार में नोकिया 106 (2018) की कीमत 1,299 रुपये है। कंपनी की  वेबसाइट पर नोकिया ब्रांड के इस फीचर फोन की बिक्री फिलहाल शुरू नहीं हुई है। इच्छुक ग्राहक फीचर फोन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जैसे ही कंपनी की वेबसाइट पर बिक्री शुरू हो गई आपको नोटिफिकेशन प्राप्त होगा।

ये भी पढ़े: पेंटागन की शीर्ष प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा


Flip kart पर Nokia 106 (2018) को 1,309 रुपये तो वहीं Amazon India पर इसे 1,479 रुपये में बेचा जा रहा है। दोनों ही प्लेटफॉर्म पर नोकिया 106 (2018) को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ज्यादा कीमत पर लिस्ट किया गया है। यह हैंडसेट केवल डार्क ग्रे रंग में मिलेगा। याद करा दें कि, Nokia 106 (2018) को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। रूसी मार्केट में इसका दाम 1,590 रूबल (करीब 1,600 रुपये) है। फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने पर यदि आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ अमेजन पर एचडीएफसी क्रेडिट ईएमआई पर 5 प्रतिशत और डेबिट कार्ड ईएमआई पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Nokia 6 (2018) में नाइट्रो रेसिंग, डेंजर डैश और टेट्रिस जैसे ट्राय एंड बाय गेम्स पहले से इंस्टॉल हैं। इसके अलावा फोन में क्लासिक Snake Xenzia गेम भी है। इसके अलावा Nokia ने दावा किया है कि इस फोन में 2000 कॉन्टेक्ट और 500 एसएमएस स्टोर किए जा सकते हैं।
डुअल-सिम नोकिया 106 (2018) में 1.8 इंच का क्यूक्यूवीजीए (160x120 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। इसमें मीडियाटेक एमटी6261डी प्रोसेसर के साथ 4 एमबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज भी 4 एमबी है। फोन में चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है। इसके साथ 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। एफएम रेडियो और एलईडी फ्लैशलाइट भी इस फोन का हिस्सा हैं। नोकिया के इस फीचर की बैटरी 800 एमएएच की है। और इसका डाइमेंशन 111.15 x 49.5 x 14.4 मिलीमीटर है।

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED