Logo
April 20 2024 02:08 PM

Samsung Galaxy A8 Star की सेल अमेजन पर शुरू, जानें लॉन्च ऑफर, कीमत और स्पेसिफिकेशन

Posted at: Aug 27 , 2018 by Dilersamachar 9951

दिलेर समाचार, दक्षिण कोरिया की हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने पिछले सप्ताह भारत में Samsung Galaxy A8 Star को लॉन्च किया है। सैमसंग गैलेक्सी ए8 स्टार की सेल आज से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर शुरू हो गई है। Samsung Galaxy A8 Star हैंडसेट चीनी मार्केट में लॉन्च किए गए Samsung Galaxy A9 Star का ग्लोबल वेरिएंट है। मिड-रेंज वाले सैमसंग गैलेक्सी ए8 स्टार स्मार्टफोन में आपको 6 जीबी रैम, सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले और दो रियर कैमरे मिलेंगे। कंपनी फ्रंट कैमरा में प्रो लाइटिंग और स्मार्ट ब्यूटी जैसे फीचर और यह एआर स्टीकर भी सपोर्ट करता है। Galaxy A8 Star में Bixby वर्चुअल असिस्टेंट इंटीग्रेशन भी मौजूद है।
 

Samsung Galaxy A8 Star की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर

भारत में Samsung Galaxy A8 Star की कीमत 34,990 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहत एक साल का स्क्रीन प्रोटेक्शन प्लान फ्री मिल रहा है। सभी प्रमुख बैंकों के क्रेडिट कार्ड और बजाज फिनसर्व की और से बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा दी जा रही है। एचडीएफसी बैंक क्रडिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
 

Samsung Galaxy A8 Star स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A8 Star मेटल फ्रेम, 2.5डी कर्व्ड ग्लास और 3डी ग्लास डिजाइन से लैस है। मौज़ूदा चलन की तरह गैलेक्सी ए8 स्टार में फुल-स्क्रीन डिस्प्ले है। फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2160 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में काम करता है 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, जिसका साथ देते हैं 6 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 400 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

Samsung Galaxy A8 Star में डुअल वर्टिकल कैमरा सेंसर है। पिछले हिस्से पर एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 24 मेगापिक्सल का है। दोनों ही सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाले हैं। सेल्फी के दीवानों के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा जिसके ऊपर सैमसंग एक्सपीरियंस ओएस है। कनेक्टिविटी के लिए Galaxy A8 Star 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। बैटरी 3700 एमएएच की है और इस फोन का डाइमेंशन 162.4x77x7.5 मिलीमीटर है।

 

 

ये भी पढ़े: US OPEN Tennis: पहले ही राउंड में बाहर हुई सिमोना हालेप

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED