Logo
April 20 2024 11:58 AM

संघ-बीजेपी एक-दूसरे से नहीं चलते¬: RSS प्रमुख

Posted at: Sep 13 , 2017 by Dilersamachar 9711

दिलरे समाचार, सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि उनका संगठन ट्रालिंग और नेट पर आक्रामक आचरण का समर्थन नहीं करता क्योंकि यह गरिमा के अनुकूल नहीं होते हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 50 से भी अधिक देशों के राजनयिकों से मुलाकात की और उनके साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

समारोह में मौजूद प्रसार भारती के अध्यक्ष ए सूर्य प्रकाश के ट्वीट के अनुसार, भागवत ने कहा कि ट्रालिंग गरिमा के अनुकूल नहीं होते। हम ऐसे आक्रामक व्यवहार का समर्थन नहीं करते। हम ट्रालिंग और नेट पर आक्रामक आचरण का समर्थन नहीं करते।

आरएसएस प्रमुख मोहन भावगत ने समारोह के दौरान सवालों के जवाब भी दिए।

एक अन्य ट्वीट में प्रकाश ने सरसंघचालक को उद्धृत किया। इसमें कहा गया कि संघ परिवार भेदभाव में विश्वास नहीं करता। बिना भेदभाव के देश की एकजुटता, दुनिया की एकजुटता हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि आरएसएस स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास समेत विभिन्न क्षेत्रों में 1।70 सेवा परियोजनाएं चला रहा है।

भाजपा के साथ अपने संबंधों के बारे में एक सवाल के जवाब में भाजपा महासचिव राम माधव ने आरएसएस प्रमुख के बयान का हवाला दिया। इसमें उन्होंने कहा था कि न तो संघ बीजेपी को चलाता है और न बीजेपी संघ को। दोनों एक-दूसरे से सलाह मशविरा करते हैं। इस समारोह का आयोजन इंडिया फाउंडेशन ने किया था जिसके निदेशक राम माधव और प्रकाश हैं।

ये भी पढ़े: कलाकार हेमा उपाध्याय और उनके वकील के मर्डर केस में हुए कई नए खुलासे…

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED