Logo
March 28 2024 04:24 PM

ED कस्टडी में हैं सत्येंद्र जैन, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया संभालेंगे विभागों की जिम्मेदारी

Posted at: Jun 2 , 2022 by Dilersamachar 9247

दिलेर समाचार, नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली के स्‍वास्थ्‍य, ऊर्जा और गृह मंत्री सत्‍येंद्र जैन (Satyendar Jain) 9 जून तक प्रवर्तन न‍िदेशालय की ग‍िरफ्त में हैं. मनी लांड्र‍िंग के मामले में ईडी (ED) ने उनको ग‍िरफ्तार क‍िया है. ऐसे में अब द‍िल्‍ली सरकार ने उनके व‍िभागों की ज‍िम्‍मेदारी ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोद‍िया (Manish Sisodia) को सौंपी है.

सत्‍येंद्र जैन के सभी व‍िभाग स्‍वास्‍थ्‍य, उद्योग, ऊर्जा, गृह, शहरी व‍िकास, स‍िंचाई एवं बाढ़ न‍ियंत्रण और जल आद‍ि व‍िभागों की ज‍िम्‍मेदारी मनीष स‍िसोद‍िया को सौंपी गई है.

सामान्‍य प्रशासन‍िक व‍िभाग की ओर से अध‍िसूचना संबंधी आदेश जारी कर द‍िए गए हैं. सामान्‍य प्रशासन‍िक व‍िभाग की ओर से अध‍िसूचना संबंधी आदेश जारी कर द‍िए गए हैं.

अब उनके पास कोई व‍िभाग नहीं है. वह सरकार में अब ब‍िना व‍िभाग के मंत्री रहेंगे. इस संबंध में सामान्‍य प्रशासन‍िक व‍िभाग की ओर से अध‍िसूचना संबंधी आदेश जारी कर द‍िए गए हैं.

नए व‍िभागों की ज‍िम्‍मेदारी म‍िलने के बाद मनीष‍ स‍िसोद‍िया के पास कुल 18 व‍िभागों की ज‍िम्‍मेदारी आ गई है. इससे पहले वह श‍िक्षा, व‍ित्‍त, योजना, भूम‍ि एवं भवन, सतर्कता, सेवाएं, पर्यटन, कला, संस्‍कृत‍ि एवं भाषा, श्रम, रोजगार, लोक न‍िर्माण व‍िभाग आद‍ि की ज‍िम्‍मेदारी संभाल रहे थे. लेक‍िन अब उनके पास स्‍वास्‍थ्‍य, उद्योग, ऊर्जा, गृह, शहरी व‍िकास, स‍िंचाई एवं बाढ़ न‍ियंत्रण और जल की ज‍िम्‍मेदारी भी सीधे तौर पर आ गई है. इसके साथ ही वह उन सभी व‍िभागों की ज‍िम्‍मेदारी भी संभाल रहे हैं जोक‍ि क‍िसी भी मंत्री को आवंट‍ित नहीं क‍िए गए हैं.

ये भी पढ़े: पीएम मोदी ने जारी किए 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के खास सिक्के

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED