Logo
April 20 2024 02:55 PM

SBI ने लॉन्च की YONO ऐप, ये हैं उसकी खास बातें

Posted at: Dec 20 , 2017 by Dilersamachar 10291

दिलेर समाचार, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने नया डिजिटल प्लेटफॉर्म योनो (यू ओनली नीड वन) लॉन्च कर दिया है। बैंक इसके जरिये अपनी और सहयोगियों की सभी सेवाएं प्रदान करेगा।

इसे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार यानी आज नई दिल्ली में लॉन्च किया। एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार भी इस मौके पर मौजूद थे। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वित्तीय सेवाओं के अलावा लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स व सर्विसेज भी हासिल की जा सकेंगी।

 

भारतीय स्टेट बैंक अपना नया ऐप योनो (YONO- You Only Need One app) लॉन्च कर रही है। इस ऐप को लेकर भारतीय स्टेट बैंक सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक लम्बे समय से कैंपेन कर रही है। भारतीय स्टेट बैंक की इस ऐप की टक्कर पेटीएम, फ्रीचार्ज, मोबीविकी समेत अन्य एप्स से होगी।

जरुरी काम करेगी आसान - 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह ऐप रोजमर्रा की जिंदगी के लगभग 60 जरुरी काम आसान करेगी। इसका मतलब यह है की आप एकसाथ 60 सेवाओं को एक ही जगह पर इस्तेमाल कर पाएंगे। इस ऐप से आप उबर, ओला समेत जबोंग, मिंत्रा के काम भी कर पाएंगे।

इस ऐप में 14 अलग कैटेगरी होंगी। इसमें किताबें, कैब बुक करना, फिल्म टिकट बुक करना, खाना पीना, ट्रैवल और मेडिकल सेवाएं शामिल होगा। इतना ही नहीं इस ऐप से होम एंड फर्निशिंग, ऑटोमोबाइल, होस्पिटेलिटी एंड हॉलीडेज, गिफ्टिंग, ग्रॉसरी, जनरल स्टोर्स, हेल्थएंड पर्सनल केयर, इलेक्ट्रॉनिक, फूड्स एंड इंटरटेनमेंट, ज्वैलर्स और कई अन्य सेवाएं भी मिलेंगी।

ये भी पढ़े: ज्योर्तिविद पं. संजय शर्मा से जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED