दिलेर समाचार, नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के बाद पुरुलिया में हुई दो भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जांच सीबीआई से करवाने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हत्याओं की जांच सीबीआई से कराने की मांग करने वालों को कलकत्ता उच्च न्यायालय जाने को कहा है. बता दें कि बीते दिनों एक सप्ताह के भीतर पुरुलिया में दो बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी. एक का शव जहां पेड़ से लटका मिला था, वहीं दूसरे का शव बिजली के पोल से लटका मिला था. इन दोनों युवकों की बत्या को बीजेपी ने अपना कार्यकर्ता बताया था और इसके लिए सीबीआई की मांग की थी. पुरुलिया में एक सप्ताह के भीतर बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस घटना के पीछे बीजेपी ने टीएमसी के कार्यकर्ता को जिम्मेवार ठहराय था. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों से इनकार किया और इसे निराधार बताया. भाजपा ने आरोप लगाया कि ये मौतें ‘ राजनीतिक हत्याएं ’ है और उन्होंने इन दोनों घटनाओं की सीबीआई जांच की मांग की थी.
इस मामले पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कथित ‘राजनीतिक हत्याओं ’ के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. शाह ने ट्वीट किया‘पश्चिम बंगाल के बलरामपुर में भाजपा कार्यकर्ता दुलाल कुमार की हत्या के बारे में जानकर परेशान हूं. पश्चिम बंगाल की भूमि पर यह क्रूरता और हिंसा शर्मनाक तथा अमानवीय है. ममता बनर्जी की सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी तरह असफल रही है.’
हालांकि, पहले एडीजी (कानून व्यवस्था) अनुज शर्मा ने पश्चिम बंगाल सरकार ने महतो की मौत के मामले में आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) से जांच कराने के आदेश दिये हैं थे. साथ ही कुमार की मौत को आत्महत्या बताने के लिए पुरुलिया के एसपी पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और पार्टी की प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने इन दोनों घटनाओं की सीबीआई जांच की मांग की.
ये भी पढ़े: 'पियवा से पहिले 2' गाने पर 'सनसनी गर्ल' ने लगाए ठुमके, यूट्यूब पर मच गई सनसनी
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar