दिलेर समाचार, सागर. बड़ी खबर मध्य प्रदेश के सागर के राहतगढ़ से है जहां 40 बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि अन्य सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहा हैं. सागर जिला के कलेक्टर दीपक आर्य ने एक बच्चे की मौत और अन्य सभी बच्चों के सुरक्षित होने की पुष्टि की है.
बताया जा रहा है कि घायल छात्र-छात्राओं को राहतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है. एक्सीडेंट राहतगढ़-खुरई रोड पर चंद्रापुर गांव के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
जिस छात्र शैलेंद्र कुर्मी की मौत हुई है वह कक्षा दसवीं का छात्र था. सभी घायल छात्रों को राहतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है जहां पर कलेक्टर एवं एसपी मौजूद हैं. ग्रामीणों ने बताया कि चलती हुई बस अचानक पलट गई.
ये भी पढ़े: विवाहित की तरह अविवाहित को भी गर्भपात का अधिकार- सुप्रीम कोर्ट
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar