दिलेर समाचार, नई दिल्ली. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की बेटियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करने वालों पर शिकंजा कसता हुआ नजर आ रहा है. अभद्र टिप्पणियों के मामले में बीते गुरुवार को दिल्ली महिला आयोग हरकत में आई थी. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अभद्र टिप्पणियों करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस साइबर सेल को नोटिस जारी किया था.
अब खबर है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इसकी जानकारी खुद स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर दी है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है, ‘विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की बेटियों पर हुई अभद्र टिपण्णियों के मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. बहुत जल्द सभी दोषी गिरफ्तार होंगे और सलाखों के पीछे जाएंगे.’
मालूम हो कि सोशल मीडिया पर धोनी और कोहली की बेटियों और उनकी पत्नियों को लेकर काफी अभद्र टिप्पणी की गई थी. इससे पहले स्वाति मालीवाल ने कुछ टिप्पणियों के धुंधले स्क्रीनशॉट पोस्ट किए थे. उन्होंने स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा था. ‘देश के 2 बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और धोनी की बच्चियों की तस्वीरें ट्विटर पर डालकर कुछ एकाउंट्स भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं. 2 साल और 7 साल की बच्ची के बारे में ऐसी घटिया बातें? कोई खिलाड़ी नहीं पसंद तो क्या उसकी बच्ची को गाली दोगे? पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं.’
ये भी पढ़े: आखिरकार अंजली के आरोपियों पर चलेगा हत्या का मुकदमा, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया 302 का केस
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar