दिलेर समाचार, दिल्ली. 26 जनवरी (Republic Day) से पहले सुरक्षा एजेंसियां (Security agencies) जबर्दस्त रूप से सतर्क हैं. घुसपैठियों (intruders) के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन उन्होंने चला रखा है. भारत में अवैध तरीके से रह रहे घुसपैठियों की धरपकड़ जारी है. यह अभियान IB FRRO, दिल्ली पुलिस, स्पेशल ब्रांच और अन्य एजेंसियों ने दिल्ली में भी चला रखा है. अवैध तरीके से दिल्ली में रह रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी, नाइजीरियन (Rohingya, Bangladeshi, Nigerian) और अन्य लोगों के खिलाफ देश की एजेंसियां कानूनी कार्रवाई कर रही हैं.
9 रोहिग्या हिरासत में
इसी क्रम में आज दिल्ली के उत्तम नगर, पड़पड़गंज में IB और FRRO के जॉइंट प्रयास से कुल 9 रोहिंग्या हिरासत में लिए गए. ये सभी रोहिंग्या अवैध तरीके से दिल्ली में लंबे वक्त से रह रहे थे. पटपड़गंज इलाके में हाल ही में 6 रोहिंग्या लोगों पर अवैध तरीके से भारत में रहने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. इन सभी लामपुर डिटेंशन सेंटर में भेज दिया गया है. ये सभी लोग ट्रेन के जरिए त्रिपुरा से दिल्ली आए थे. इनके पास भारतीय होने का कोई दस्तावेज नहीं था. MEA के जरिये इन्हें वापस भेजा जाएगा. उत्तम नगर से भी हाल ही में 2 रोहिंग्या को बिना वैध दस्तावेज के भारत मे रहने के आरोप में पकड़ा था. पिछले 6-7 महीने से दोनों उत्तम नगर इलाके में रह रहे थे. पकड़े गए दोनों लोगों की पहचान म्यांमार के हामिद हुसैन और नजीब हसन के रूप में हुई है. पकड़े गए दोनों लोगों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़े: Delhi News: फिर स्कूल लौटे दिल्ली के छात्र, इन शर्तों का करना होगा पालन
Copyright © 2016-22. All rights reserved. Powered by Dilersamachar