Logo
April 20 2024 01:46 PM

एक करोड़ से ज़्यादा Xiaomi Redmi 5A स्मार्टफोन की sale…..

Posted at: Oct 9 , 2018 by Dilersamachar 9619

दिलेर समाचार, इस साल मार्च महीने में ही शाओमी इंडिया ने जानकारी दी थी कि कंपनी भारत में अपने Xiaomi Redmi 5A हैंडसेट के 50 लाख यूनिट बेचने में सफल रही है। इस घोषणा के करीब 6 महीने बाद ही कंपनी ने ताज़ा जानकारी दी है कि अब तक 1 करोड़ से ज़्यादा शाओमी रेडमी 5ए स्मार्टफोन बेचे जा चुके हैं। याद रहे कि Redmi 5A को बीते साल नवंबर महीने में लॉन्च किया गया था और बिक्री दिसंबर से शुरू हुई थी। Xiaomi लॉन्च के बाद करीब 9 महीने में 1 करोड़ Redmi 5A हैंडसेट बेचने में सफल रही है। कंपनी का दावा है कि रेडमी 5ए की सेल से जुड़ा यह आंकड़ा एक किस्म का कीर्तिमान है। भारतीय मार्केट में किसी भी स्मार्टफोन के 1 करोड़ यूनिट इतने कम वक्त में नहीं बिके हैं।

Xiaomi Redmi 5A के 2 जीबी रैम वेरिएंट को 5,999 रुपये में बेचा जाता है। वहीं, इसके 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। यह फोन ब्लू, डार्क ग्रे, गोल्ड और रोज़ गोल्ड रंग में आता है। यह ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और Mi.com पर मिलता है। यह फोन आज भी फ्लैश सेल में ही बिकता है। याद रहे कि लॉन्च के वक्त इसके 2 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपये थी जिसका फायदा इसकी सेल को हुआ है। हालांकि, मार्च 2018 में हैंडसेट की कीमत बढ़कर 5,999 रुपये हो गई।

मार्केट में अभी भी इस फोन के ग्राहक हैं। इस बीच कंपनी ने इस फोन के अपग्रेड Redmi 6A को लॉन्च कर दिया है। इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 5,999 रुपये में बेचा जाता है। इस फोन के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 6,999 रुपये है।

 


Xiaomi Redmi 5A स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाला शाओमी रेडमी 5ए एंड्रॉयड नूगा आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 296 पीपीआई है। फोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम 425 प्रोसेसर है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो चैट के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। (पढ़ें रिव्यू)

दोनों ही वेरिएंट की स्टोरेज 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। डिवाइस को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। जिसके 8 दिन तक स्टैंडबाय टाइम और 7 घंटे तक वीडियो प्लेबैक टाइम देने का दावा किया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 140.4x70.1x8.35 मिलीमीटर और वज़न 137 ग्राम है।

 

ये भी पढ़े: सांस रोकने पर मजबूर कर देगा इस सिंगर का खोफ़ नाक तरीका

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED