Logo
April 20 2024 10:18 AM

सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2018 : एशिया में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनने से चुकीं विनेश

Posted at: Mar 1 , 2018 by Dilersamachar 10866

दिलेर समाचार, बिश्केक, किर्गिस्तान। गुरुवार को सीनियर एशियाई चैंपियनशिप का तीसरा दिन फोगाट बहनों के नाम रहा | जहा विनेश फोगाट ने 50 किलो की कुश्ती में रजत पदक जीता तो उनकी छोटी बहन संगीता ने 59 किलो वजन में कास्य पर कब्जा जमाया | वही भारत को एक ऐतिहासिक उपलब्धि मिलते मलते रह गई जहा भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट 50 किलोग्राम महिला कुश्ती के फाईनल में चीन की चुन लेइ से अंतिम समय में अंक गवा कर मैच 3-2 से हार गई |

 विनेश ने एशियाई चैंपियनशिप के फाईनल तक के हर एक मुकाबले में जीत हासिल की है और जीत का ताज अपने सिर पहना है परन्तु फाईनल में उनके हाथ से स्वर्ण फिसल गया | उनके शारीरिक हाव - भाव में थकान साफ़ नजर आ रही थी, एक ही दिन में वजन और उसके बाद मुकाबला खेलना कितना मुश्किल होता है शायद विनेश इस प्रक्रिया का अभ्यस्त नहीं थी | फाईनल की हार के साथ ही एशिया में स्वर्ण जितने वाली विनेश देश की पहली महिला पहलवान बनते-बनते रह गई है | भारतीय महिला कुश्ती टीम के पूर्व प्रशिक्षक कृपाशंकर बिश्नोई ने कहा की विनेश ने प्रो रेसलिंग लीग में अपनी हार के बाद अपने खेलने की शैली में जबरदस्त बदलाव किया है, बिश्नोई ने विनेश के खेल की तारीफ करते हुए कहा हैकी चैंपियनशिप के सभी मैचो में विनेश को जहा रक्षात्मक खेल दिखाना था, वहा पर वह रक्षात्मक अंदाज में खेली और जहा आक्रामक खेलना चाहिए था वहा उसने आक्रामक कुश्ती खेल का परिचय दिया | बिश्नोई कहते है की परीक्षण के तौर पर भारतीय पहलवानों को नीयमो के तहत खेलने के लिए यह पहली प्रतियोगिता है, भारतीय पहलवानों ने इस चैम्पियनशिप में महसूस किया हैकी वजन तौलने के तुरंत बाद मैदान में खेल प्रदर्शन करने से  क्या - क्या दिकते आती है |

 इससे पहले क्वालीफाई मुकाबले में बगेर कोई अंक गवाए विनेश ने एशियाई खेलो की पदकधारी कोरिया की किम ह्युंग जो को 6-0 से हराया अगले दौर के क्वाटरफाईनल मुकाबले में कजाकिस्थान की मरीना ज़ाशेवस्का को छकाते हुए 12-3 से मसल दिया | विनेश ने सेमीफाइनल मुकाबले में अपने निकटमत प्रतिद्वद्वी व भूतपूर्व एशिया चेम्पियन जापान की युकी ईरी को 4-4 अंको साथ ही बड़ी तकनीक के नियमों का लाभ लेते हुए पराजित किया व फाईनल में प्रवेश किया व रजत पदक की जित का सेहरा अपने सिर बांधा ।

 विनेश के अलावा आज मैदान में उतरी भारतीय पहलवान संगीता फोगाट 59 किलोग्राम में पहला मुकाबला उजबेकिस्थान की नबीरा ईएसएनबीएवीए से 15-5 से पराजित हो गई कास्य पदक के अहम मुकाबले में कोरिया की जिओन उम को 9-4 से हार कर कास्य जीता, 68 किलोग्राम महिला कुश्ती में भारतीय पहलवान दिव्या काकरान ने अपना पहला मुकाबला ताईपे की लिंग चेन को पहले ही चक्र में चित कर आसानी से जित दर्ज की फिर अगले दौर के क्वाटरफाईनल में मंगोलिया की टाइम्ससेटसेग शार्कहुउ के खिलाफ टिक ना सकी और मुकाबला 10-0 से हार गई | कास्य पदक के लिए मेजबान देशकिर्गिस्तान की मेरिम झुमनाजारोवा से 12-6 अंको से पराजित हो गई | इससे पहले आज खेले गए मुकाबलों में भारत की किरण गोदारा बिश्नोई 76 किलोग्राम में उज्वेकिस्थान की शख़िबोनू एलिलीवा को 10-0 से पराजित किया व दुसरे मुकाबले में कजाकिस्थान की एलमिरा सिज़डकाओवा से 13-3 से पराजरी हो गई | एक अन्य भारतीय महिला पहलवान ललिता शेरोन 55 किलोग्राम वजन में अपना पहला मुकाबला मंगोलिया की दावाचिमग ईमारखेयर से हार कर प्रतियोगिता से बहार हो गई | इससे पूर्व ग्रीको रोमन कुश्ती में बहार ने 2 कास्य पदक जीते थे | भारतीय पहलवानों में अभी तक 1 रजत 3 कास्य पदक प्रतियोगिता में अर्जित किये है |

 कल होने वाले मुकाबले

 शुक्रवार को भारत के लिए ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान साक्षी मलिक 62 किलोग्राम में कल अपना पहला मुकाबला 2014 की पूर्व एशिया चेम्पियन चीन की सिआओजोअन लुओ के खिलाफ खेलेगी | वही प्रो रेसलिंग लिंग के बाद कुश्ती की सनसनी कहे जाने वाली भारत की स्टार महिला पहलवान पूजा ढांढा 57 किलोग्राम में 2014 की पूर्व एशिया चेम्पियन पी.आर.के. देश की इन सुन जोंग का सामना करेगी, व राष्ट्रीमंडल खेलो की स्वर्ण पदक धारी बबिता कुमारी 53 किलोग्राम में वर्ल्ड कप की स्वर्ण पदक विजेता जापान की यू मियाहारा से भिड़ेगी, इसके अलावा 65 में नवजोत कौर जापान की मीयू इमाई के सामने व 72 किलोग्राम में भारत की पिंकी चीन की यूए हान का सामना करेगी |

ये भी पढ़े: बॉलीवुड के सितारों ने भेजी है आपके लिए शुभकामनाएं

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED