Logo
April 20 2024 05:24 PM

गोंडा में सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप 30 नवंबर से, देशभर से भाग लेने पहुंचे खिलाड़ी

Posted at: Nov 29 , 2018 by Dilersamachar 10054

दिलेर समाचार, गोंडा के नवाबगंज क्षेत्र के तुरकौली गांव के नंदिनी नगर महाविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम मे 30 नवम्बर से 63वीं पुरुष व 21वीं महिला राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप शुरू होगी। इस प्रतियोगिता की तैयारियाँ पूरी हो गयी है। प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए देश भर की टीमों का आना शुरु हो गया है। तमिलनाडु की महिला व पुरुष टीम मंगलवार देर रात स्पोर्ट्स स्टेडियम मे पहुंच चुकी है।

नंदिनी नगर महाविद्यालय मे सीनियर राष्ट्रीय पुरुष व महिला कुश्ती चैंपियनशिप छठी बार आयोजित की जा रही है। बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे है।

तीन दिनों तक चलने वाली इस सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप मे विभिन्न प्रदेशों की 34 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता में एक हजार पुरुष व महिला पहलवान सहित करीब दो सौ कोच व अधिकारी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता मे सभी राज्यों के संघ के अध्यक्ष व सेक्रेटरी भी आ रहे है। प्रतियोगिता को यादगार बनाने के लिए हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों व खिलाड़ियों के लिए भोजन की खास व्यवस्था हो रही है।

फिल्म दंगल में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ महिला अभिनेत्रियों को कुश्ती के गुर सिखाने वाले भारतीय रेलवे कुश्ती टीम के कोच कृपाशंकर बिश्नोई ने बताया कि भारतीय रेलवे कुश्ती टीम सबसे बड़े दल के साथ इस चैंपियनशिप में भागीदारी करेगी । उन्होंने कहा भारतीय रेलवे अनेकों बार राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रही है भारतीय रेलवे के पास सर्वश्रेष्ठ पहलवान और प्रशिक्षक है।

रेलवे पुरुष फ्री स्टाइल 'ए' और 'बी' टीम इस प्रकार है ।

नवीन, मंजीत (57 किग्रा), राहुल अवारे, नितिन (61किग्रा), जयदिप, प्रदीप (65किग्रा), अर्जुन यादव, राहुल मान (70 किग्रा), प्रवीण राणा, प्रीतम (74 किग्रा) जितेंद्र, कुतुक ढापले (79 किग्रा), प्रवीण, पवन कुमार (86 किग्रा), गोपाल यादव, दीपक (92किग्रा), सत्यव्रत कादयान, अनूप (97 किग्रा), सुमित, कृष्ण (125 किग्रा)

कोच - पुरुष फ्री स्टाइल

कृपाशंकर बिश्नोई, सुजीत मान, अनिल मान, संदीप दहिया, गोविंद पवार, मनोज कुमार शामिल है ।

रेलवे पुरुष ग्रीको रोमन 'ए' और 'बी' टीम इस प्रकार है ।

रोहित यादव, गौतम (55 किग्रा), विक्रम कुराडे, नितिन (60 किग्रा), दीपक, सुरेन्द्र (63 किग्रा), रविन्द्र, प्रीतम खोट (67 किग्रा), कुलदीप मलिक, सागर पाटिल (72 किग्रा), साजन, सोमवीर राठी (77 किग्रा), राजबीर छिकारा, अमरनाथ यादव (82 किग्रा), सुनील कुमार, यशपाल (87 किग्रा), हरदीप, रवि (97 किग्रा), अमित दून, अनिल (130 किग्रा)

कोच - पुरुष ग्रीको रोमन

संजय कुमार, जय भगवान, रविंद्र मिश्रा, सुरेंद्र, केके सिंह, सोनू शामिल है ।

रेलवे महिला फ्री स्टाइल 'ए' और 'बी' टीम इस प्रकार है 

पूजा (50 किग्रा), सीमा, हिना यादव (53 किग्रा), ललिता, अर्चना (55 किग्रा), विनेश फोगाट, अर्पणा बिश्नोई (57 किग्रा), सरिता, दिव्यांशी त्यागी (59 किग्रा), साक्षी मलिक, अपूर्वल त्यागी (62 किग्रा), ऋतु मलिक, गार्गी यादव (65 किग्रा), नवजोत कौर, पिंकी (68 किग्रा), किरण बिश्नोई, कविता (72 किग्रा), निक्की, अंशु तोमर (76 किग्रा)

कोच - महिला फ्री स्टाइल

कुलदीप मलिक, शोकेन्द्र तोमर परवेज मान, परमजीत यादव, राजकुमार बेसला शामिल है ।

रेलवे मैनेजर -

रविंद्र कुमार रेलवे बोर्ड, डॉक्टर पूनम तनेजा, सुरेश उपाध्याय, रिछपाल सिंह, रविंदर, देवेंद्र कुमार

रेलवे ट्रेनर/ सहायक

नरेश कुमार, केके यादव, अरविंद कुमार, गुलाम साबिर, नरेश उर्फ पप्पू सिकंदर

रेलवे रेफरी

अरविंद पटेल, संजीव मलिक, जितेंद्र, उदय प्रताप सिंह, सत्यदेव मलिक, जोगेंदर, सुनील लेमन

ये भी पढ़े: फिर विवादों में आया सिद्धू का पाक दौरा, वायरल हुई तस्वीर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED