Logo
March 28 2024 06:50 PM

शानदार तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 166 अंक, निफ्टी 30 अंक चढ़कर बंद

Posted at: Apr 24 , 2018 by Dilersamachar 9665

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: दुनियाभर के ज्यादातर बाजारों में कमजोरी के बावजूद भारतीय बाजार आज मजबूती के साथ बंद हुए. निफ्टी 10,600 के पार टिकने में कामयाब रहा, जबकि सेंसेक्स में भी 150 से ज्यादा अंकों की बढ़त देखने को मिली. अंत में सेंसेक्स 166 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 34,617 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 30 अंक यानि 0.3 फीसदी चढ़कर 10,614.4 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में निफ्टी ने 10,636.8 तक पहुंचा था, वहीं सेंसेक्स 34,700 के पार निकलने में कामयाब हुआ था.

मिडकैप-स्मॉलकैप ने किया निराश
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने जरूर निराश किया है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरकर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी चढ़कर 25,042 के स्तर पर बंद हुआ.

बैंकिंग-ऑटो में खरीदारी
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. हालांकि, आज आईटी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है.

RIL ने लगाई छलांग, हिंडाल्को की पिटाई
दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, यस बैंक, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स और आईसीआईसीआई बैंक 1.7-3.7 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए. वहीं, हिंडाल्को, विप्रो, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, वेदांता, टाटा स्टील, एसबीआई और टीसीएस 7.4-0.9 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए हैं.

इन शेयरों में भी तेजी
मिडकैप शेयरों में जीएमआर इंफ्रा, एल्केम लैब, एम्फैसिस, मैक्स फाइनेंशियल और बायोकॉन 2.5-6.6 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए. वहीं, नाल्को, वक्रांगी, रिलायंस पावर, आईडीबीआई बैंक और अदानी पावर 7.5-2.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए. स्मॉलकैप शेयरों में गति, ओरिएंटल वीनियर, स्नोमैन लॉजिस्टिक्स, पंजाब केमिकल और एस्ट्रा माइक्रोवेव 11.8-20 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए.

ये भी पढ़े: सलमान खुर्शीद के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, कार्रवाई के सवाल पर साधी चुप्पी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED