Logo
April 25 2024 04:49 AM

खुलते के साथ शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 191 अंक से फिसला

Posted at: Mar 16 , 2018 by Dilersamachar 9688

दिलेर समाचार, शुक्रवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 191 अंक की गिरावट के साथ 33493 के स्तर पर और निफ्टी 58 अंक की गिरावट के साथ 10302 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.20 फीसद और स्मॉलकैप में 0.38 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.60 फीसद की कमजोरी के साथ 21672 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.12 फीसद की कमजोरी के साथ 3287 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.30 फीसद की कमजोरी के साथ 31447 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.47 फीसद की कमजोरी के साथ 2480 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, गुरुवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले संकेतों के साथ कारोबार कर बंद हआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.47 फीसद की बढ़त के साथ 24873 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.08 फीसद की कमजोरी के साथ 2747 के स्तर पर और नैस्डैक 0.20 फीसद की कमजोरी के साथ 7481 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

मेटल शेयर्स में मुनाफावसूली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो फार्मा और रियल्टी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.46 फीसद), ऑटो (0.15 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.49 फीसद), एफएमसीजी (0.27 फीसद) और आईटी (0.13 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है।

अल्ट्रा सीमेंट टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 19 हरे निशान में और 31 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी ऑरोफार्मा, इंफ्राटेल, डॉ रेड्डी, एमएंडएम और एचसीएलटेक के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट अल्ट्रा सीमेंट, बीपीसीएल, एनटीपीसी, एशियनपेंट और रिलायंस के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़े: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को गुजरात से लग सकता है झटका

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED