Logo
March 29 2024 03:42 AM

रुपये की कमजोरी, कच्चे तेल में उबाल से सेंसेक्स 175 अंक टूटा

Posted at: Oct 9 , 2018 by Dilersamachar 9689

दिलेर समाचार, मुंबई:  बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शुरुआती लाभ गंवाकर अंत में 175 अंक टूटकर बंद हुआ. रुपये में कमजोरी तथा कच्चे तेल की कीमतों में उबाल से वाहन, उपभोक्ता, रीयल्टी, तेल एवं गैस तथा बैंक शेयरों में बिकवाली दबाव से सेंसेक्स नीचे आया. इस तरह पांच सत्रों में से चार में सेंसेक्स टूटा है. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 34,651.82 अंक पर मजबूती के रुख के साथ खुला लेकिन जल्द यह नकारात्मक दायरे में आ गया. अंत में सेंसेक्स 174.91 अंक या 0.51 प्रतिशत के नुकसान से 34,299.47 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 34,233.50 अंक के निचले स्तर तक गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47 अंक या 0.45 प्रतिशत के नुकसान से 10,301.05 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,397.60 से 10,279.35 अंक के दायरे में रहा. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘लघु अवधि के निवेशकों हालिया नुकसान वाले शेयरों में लिवाली कर रहे हैं. उनकी कंपनियों के आगामी तिमाही नतीजों पर भी निगाह है। इसके बावजूद बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है.’’ 

उन्होंने कहा कि दुनिया की अर्थव्यवस्था में सुस्ती की चिंता तथा अमेरिका चीन के बीच व्यापार युद्ध की वजह से वैश्विक बाजारों की धारणा नकारात्मक बनी हुई है. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने मंगलवार को वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर का परिदृश्य घटाकर 3.7 प्रतिशत कर दिया है. इसके अलावा विदेशी कोषों की सतत निकासी से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया कारोबार के दौरान 74.27 प्रति डॉलर के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया. एशियाई बाजारों के मिलेजुले रुख तथा यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरुआत से भी बाजार धारणा पर असर हुआ.


सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स का शेयर सबसे अधिक 13.40 प्रतिशत टूटा. टाटा मोटर्स की कंपनी जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक बिक्री सितंबर में 12.3 प्रतिशत घटी है। अन्य कंपनियों में एशियन पेंट्स में 3.95 प्रतिशत, मारुति सुजुकी में 3.07 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.73 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 2.29 प्रतिशत, बजाज आटो 1.85 प्रतिशत, आईटीसी 1.81 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.58 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.50 प्रतिशत, एमएंडएम 1.36 प्रतिशत, एसबीआई 1.26 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.22 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.67 प्रतिशत तथा एचडीएफसी बैंक 0.17 प्रतिशत नीचे आया। वहीं दूसरी ओर अडाणी पोर्ट्स 4.52 प्रतिशत चढ़ गया. 

वेदांता, टाटा स्टील, कोल इंडिया, यस बैंक, सनफार्मा, विप्रो, टीसीएस, एलएंडटी, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक और कोटक बैंक 2.44 प्रतिशत तक के लाभ में रहे। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने से पेट्रोलियम विपणन कंपनियों एचपीसीएल, बीपीसीएल और इंडियन आयल कॉरपोरेशन के शेयर 4.20 प्रतिशत तक नीचे आए। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा. जापान का निक्की 1.32 प्रतिशत टूटा, स्ट्रैट टाइम 0.49 प्रतिशत टूटा. शंघाई 0.17 प्रतिशत लाभ में रहा. यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में मामूली बदलाव देखने को मिला.

 

ये भी पढ़े: पहला टेस्ट खेल रहे बिलाल आसिफ ने गेंदबाजी में किया कमाल...

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED