Logo
March 28 2024 10:13 PM

कामयाबी की नई परिभाषा गढ़ रही हैं सीक्वल फिल्में

Posted at: Nov 9 , 2017 by Dilersamachar 9871

दिलेर समाचार,  100 साल से अधिक पुरानी फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्मों के सीक्वल या रीमेक बने जिनमें से कुछ सुपर हिट रहे तो कुछ फ्लॉप भी हुए। कुछ सीक्वल में मेन लीड स्टार ज्यों के त्यों रहे तो कुछ में उन्हें दूसरे कलाकारों ने रिप्लेस कर दिया।

सीक्वल में पिछली कहानी जहां खत्म होती है, नई कहानी उसके आगे शुरू होती है और रीमेक यानी कि पुरानी कहानी पर हू ब हू नई फिल्म बनाना  लेकिन आजकल दोनों का घालमेल शुरू हो चुका है।

अमिताभ बच्चन, जीनत अमान, हैलन और प्राण स्टॉरर ’डॉन’ (1978) के निर्देशक चंद्र बरोट थे लेकिन इसके रीमेक ’डॉन द चैस बिगिन्स अगेन’ (2006) और डॉन 2’ (2011) में आये इन्हें फरहान अख्तर ने निर्देशित किया था। 1978 वाली डॉन की सारी की सारी स्टार कास्ट उसके बाद के भागों में बदल दी गई। बाद के दोनों भागों में अमिताभ और जीनत अमान की जगह शाहरूख और प्रियंका ने ले ली और  हैलन की जगह दूसरे भाग में ईशा कोप्पीकर आ गईं और तीसरे भाग में ईशा को भी लारा दत्ता ने रिप्लेस कर दिया।

’मुन्नाभाई एमबीबीएस’ (2003) का सीक्वल ’लगे रहो मुन्नाभाई’ (2006) में आया। मेन मेल लीड में संजय दत्त ही थे लेकिन पहले भाग की मेन फीमेल लीड में काम करने वाली ग्रेसी सिंह को दूसरे भाग में विद्या बालन ने रिप्लेस कर दिया।

’मर्डर’ के अब तक तीन भाग बन चुके हैं। इसका पहला भाग 2004 और दूसरा 2011 में आया । इन  दोनों में इमरान हाशमी लीड रोल में थे जबकि तीसरा पार्ट जो कि 2013 में आया, उसमें रणदीप हुड्डा ने इमरान हाशमी को रिप्लेस किया था।

हिंदी फिल्म जगत में हाल के वर्षों में ’वेलकम बैक’ (2015), ’वेलकम’ (2007) का सीक्वल था।  ’वेलकम बैक’ में जहां अक्षय कुमार मेन लीड में थे तो सीक्वल में जॉन अब्राहम ने उन्हें रिप्लेस कर दिया लेकिन दूसरा भाग पहले जितना कामयाब नहीं हो सका।

’भूतनाथ’ (2008) की सीक्वल कहें या रीमेक ’भूतनाथ रिटर्न्स’ (2014) था। पहले भाग में अमिताभ बच्चन के साथ अमान सिद्दीकी को दूसरे भाग में पार्थ भालेराव ने रिप्लेस किया।

’तेरे बिन लादेन’ (2010) का सीक्वल ’तेरे बिन लादेन’ (2016) था। इसमें अली जफर को मनीष पॉल ने रिप्लेस कर दिया। दूसरा भाग, पहले जितना कामयाब नहीं हो सका।

’सिंघम’ (2011) का सीक्वल ’सिंघम रिर्ट्न्स’ (2014) था। 2011 में आई ’सिंघम में काजल अग्रवाल हीरोइन थीं, जिन्हें 2014 में आई ’सिंघम रिर्ट्न्स’ में करीना कपूर ने रिप्लेस कर दिया।

प्यार का पंचनामा (2011) और ’प्यार का पंचनामा 2’ (2015) दिव्येंदु शर्मा और रायो एस बखिरता को ओमकार कपूर और सनी सिंह ने रिप्लेस कर दिया।

जॉली एलएलबी (2013) के सीक्वल जॉली एलएलबी 2’ (2017) में अरशद वारसी को अक्षय कुमार ने रिप्लेस कर दिया। दूसरा भाग पहले के मुमाबले ज्यादा कामयाब साबित हुआ।

गोलमाल फन अनलिमिटेड (2006) गोलमाल रिटर्न्स (2008) करीना कपूर गोलमाल 3 (2010) करीना कपूर ’गोलमाल अगेन’ (2017) रिमी सेन को करीना कपूर ने करीना कपूर को परिणीति चोपड़ा ने रिप्लेस किया।

ब्लॉक बस्टर ’बाहुबली’ और ’बाहुबली 2’ में कटप्पा का रोल करने वाले सत्यराज का जन्म तमिलनाडु के चैन्नई में 03 अक्तूबर 1954 को हुआ था। उनका असल नाम रंगाराज सुबîा है लेकिन फिल्मों में आने के साथ उन्होंने अपना नाम सत्यराज रख लिया लेकिन बाहुबली के बाद लोग अब उन्हें कटप्पा के नाम से जानते हैं।

1979 में सत्यराज ने साउथ के निर्माता मधमपट्टी शिवकुमार की भतीजी माहेश्वरी के साथ शादी की। उनसे सत्यराज के एक बेटा सिबिराज और बेटी दिव्या हैं। सिबिराज एक्टर है, उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत ’स्टूडेंट नंबर 1’ (2003) से की थी। वह फिल्म फ्लॉप रही लेकिन उसके बाद सिबिराज कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

सत्यराज के बेटे सिबिराज ने 14 सितंबर 2008 को रेवती से शादी की। रेवती पेशे से इंजीनियर हैं और चैन्नई की एक आई टी कंपनी में काम करती हैं। शादी से पहले दोनों एक दूसरे को 10 साल तक डेट करते रहे। सत्यराज की बेटी दिव्या ने एम.फिल., पी.एच.डी.  किया है। वह एक न्यूट्रिशनिस्ट है।

सत्यराज ने अपने कैरियर की शुरूआत नेगेटिव रोल्स के साथ की थी। आजकल वो एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी सभी तरह के किरदार एक जैसी खूबी के साथ कर रहे हैं।  अब तक वो 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। शाहरूख खान स्टॉरर ’चेन्नई एक्सप्रेस’ (2013) में सत्यराज ने दीपिका पादुकोण के पिता का किरदार निभाया था।

सत्यराज द्वारा अभिनीत साउथ की फिल्मों में ’वेधम पुधित्थू’ (1987), नदीगन’ (1990), पेरियर (2007), ओनबधु रूबाई नोत्तू (2007), ननबन (2012), काफी महत्त्वपूर्ण हैं। इनमें उनके महत्त्वपूर्ण किरदार थे।

सत्यराज 1986 से वे फिल्मों में विग पहनते आ रहे हैं लेकिन ’बाहुबली’ में उन्हें ओरिजनल बोल्ड लुक में प्रस्तुत किया गया और उनका वह लुक ऑडियंस को बहुत पसंद आया। अब सत्यराज ने तय किया है कि  वो अपने नेचुरल लुक के साथ ही फिल्में करेंगे। ’बाहुबली 2’ के बाद सत्यराज की आने वाली फिल्मों में ’मदई थिरान्तु’ और ’विजय 61’ काफी महत्त्वपूर्ण हैं

ये भी पढ़े: पति-पत्नी को ऐसे मिल सकता है झगड़ो से छुटकारा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED