दिलेर समाचार, नई दिल्ली. अगस्त में सर्विस इंडस्ट्री तेज रफ्तार से आगे बढ़ी है. बल्कि जो अनुमान था उससे भी तेज गति देखने को मिल रही है. इसकी मुख्य वजह डिमांड में मजबूत ग्रोथ और कास्ट प्रेशर में लगातार कमी को माना जा रहा है. इस वजह से कंपनियों ने काफी तेजी से हायरिंग की है. हायरिंग एक्टिविटी 14 साल के हाई पर पहुंच गई है. एक निजी सर्वे ने जानकारी दी है.
एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ने अप्रैल-जून तिमाही के दौरान तेज ग्रोथ दिखाई है. इस तेज ग्रोथ में सर्विस सेक्टर का बड़ा योगदान रहा. हालांकि, आने वाली तिमाहियों में यह गति बरकरार रहने की संभावना नहीं है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, उच्च ब्याज दरें, ऊंचे मूल्य दबाव और वैश्विक मंदी के बारे में बढ़ती चिंताएं अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण जोखिम पैदा कर सकती है.
एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स अगस्त में बढ़कर 57.2 हो गया, जो जुलाई में 55.5 था. यह रॉयटर्स पोल में 55.0 के अनुमान को पार कर गया. यह लगातार 13वें महीने 50 अंक के महत्वपूर्ण लेवल से ऊपर रहा, जो ग्रोथ को दिखा रहा है.
ये भी पढ़े: कूचा महाजनी में चार मंजिला कपड़े के गोदाम में लगी आग
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar