Logo
November 4 2024 03:45 AM

सर्वोदय कन्या विद्यालय मल्का गंज में पढ़ने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा को इलेक्ट्रिक बस ने रौंदा, हुई मौत

Posted at: Oct 9 , 2024 by Dilersamachar 9798

दिलेर समाचार, दिल्ली। उत्तरी जिले के मलकागंज इलाके में मंगलवार दोपहर डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस ने सातवीं कक्षा की छात्रा को रौंद दिया। हादसे के बाद छात्रा को हिंदूराव अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने बस में जमकर तोड़फोड़ की। मृतका की पहचान 12 वर्षीय कोमल के रूप में हुई है।

हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। हंगामे के चलते लंबा जाम भी लगा गया। घटना की सूचना मिलने के बाद सब्जी मंडी थाना पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और बस कब्जे में ले ली। मामले में पुलिस ने लापरवाही से मौत की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए शव गृह में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे सब्जी मंडी थाना पुलिस को सड़क हादसे की कॉल मिली।

सूचना देने वाले ने बताया कि मल्का गंज चौक के पास डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस ने एक बच्ची को कुचल दिया है। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर लोग की भीड़ जमा थी। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने डीटीसी बस पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए। हादसे में घायल बच्ची को बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने चश्मदीद के बयान पर केस दर्ज कर बस चालक शेर सिंह (40) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कोमल होटल वाली गली मल्कागंज में रहती थी और सर्वोदय कन्या विद्यालय मल्का गंज अनार कोठी स्कूल में 7वीं सी कक्षा में पढ़ती थी।

हादसे के बाद लोगों ने बस की तोड़फोड़ की है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग बस के अंदर ईंट से सीसीटीवी कैमरे तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अकसर इस रूट पर बस तेज रफ्तार से चलती है. स्कूल की छुट्टी के दौरान पटरियों पर कब्जा होने के कारण स्कूल की छात्राएं बीच सड़क पर चलने को मजबूर हो जाती है. कई बार इसकी शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस चालक शेर सिंह बीते तीन माह से बस रूट नंबर 212 (आनंद विहार से आनंद पर्वत) पर बस चला रहा था। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़े: इंदिरा गांधी के गोलियों से छलनी शरीर की सर्जरी करने वाले डॉ. वेणुगोपाल का निधन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED