Logo
January 22 2025 10:17 PM

शाहरुख खान के 'पापा' हैं अमिताभ बच्चन! जानें किसने किया खुलासा?

Posted at: Nov 21 , 2017 by Dilersamachar 9730

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा है कि उनका चार साल का बेटा अबराम, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को अपना दादा समझता है. अमिताभ ने रविवार को अपनी पोती अराध्या बच्चन के छठे जन्मदिवस की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर साझा की थीं. फिल्म 'पीकू' के स्टार ने पोती के जन्मदिन पर आए शाहरुख और उनके बेटे अबराम की तस्वीरें ट्विटर पर जारी की, जिसमें अमिताभ और शाहरुख, अबराम को बुड्ढी के बाल खिलाते दिखाई दे रहे हैं.

अमिताभ ने ट्वीट किया, "इस छोटे बच्चे के लिए जो यह रेशेदार 'बुड्ढी के बाल' खाना चाहता था..तो हम इसे लेकर एक स्टॉल पर गए और उसे पाकर इसके चेहरे की खुशी अमूल्य थी. अबराम..छोटा शाहरुख खान..मनोहर."

 शाहरुख ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, "धन्यवाद सर. यह वह पल है, जो इसे अच्छा लगता है. वैसे जब भी वह आपको टीवी पर देखता है आपको मेरा 'पापा' समझता है.

अमिताभ ने आराध्या के जन्मदिन पर उनकी केक काटते हुए भी तस्वीरें जारी की थी. पहली तस्वीर में वह दादी जया बच्चन को केक खिलाती नजर आईं, जबकि दूसरी फोटो में मम्मी-पापा के साथ क्यूटली पोज दे रही हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "जन्मदिन के जश्न में चमकती हुई बर्थडे गर्ल. अपनी नई पोशाक में केक को बांटने में शर्माती हुई और परिवार का गर्व हमेशा लड़कियां रही हैं."

ये भी पढ़े: गुजरात चुनाव : 50 सीटों पर अकेले जोर आजमाएगा जदयू

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED