दिलेर समाचार, मुंबई. शाहरुख खान की पठान फिल्म की सफलता से बायकॉट गैंग पर जोरदार तमाचा पड़ा है. फिल्म के बैन की पैरवी करने वाले लोग भी रिलीज के बाद मूवी की तारीफ करते नजर आए. कंगना रनौत समेत बॉलीवुड स्टार्स को निशाने पर लेने वाले दिग्गज भी पठान की वाहवाही करते नहीं थक रहे हैं. अब ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. विवेक अग्निहोत्री ने पठान फिल्म के रिलीज से पहले इसका विरोध दर्ज कराया था. अब विवेक अग्निहोत्री के भी स्वर बदल गए हैं और पठान फिल्म की तारीफ करने लगे हैं.
विवेक हाल ही में कारवां के पोडकास्ट में शामिल हुए थे. यहां विवेक ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए उनकी फिल्म पठान को भी खूब सराहा है. विवेक अग्निहोत्री ने कारवां पोडकास्ट में कहा कि ‘पठान फिल्म शाहरुख खान के फैन्स की मेहरबानी से सफल हुई है. शाहरुख खान ने साबित कर दिया है कि उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. उन्होंने जिस तरह से फिल्म के रिलीज के पहले इसकी जिम्मेदारी ली वह काबिले तारीफ है. शाहरुख खान ने कहा था कि फिल्म नहीं चलती है तो उसकी जिम्मेदारी मेरी है.’ विवेक अग्निहोत्री ने पोडकास्ट में शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है.
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar