दिलेर समाचार, बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) भले ही बॉलीवुड में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन फैंस और फॉलोअर्स के मामले में वह बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. मीरा तो शाहिद को लेकर अपना प्यार जाहिर करती ही रहती हैं, साथ ही शाहिद भी कभी अपना पत्नी प्रेम जाहिर करने से पीछे नहीं हटते. अब वह एक बार फिर ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं. शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों सर्दी में बाहर एक बैंच में बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों पूरी तरह से पैक हैं और सर्दियों के मजे ले रहे हैं.
शाहिद कपूर के शेयर किये वीडियो में वह और मीरा बेंच के अलग-अलग किनारों पर बैठे हैं. जहां शाहिद बेंच के एक किनारे बैठे हैं तो मीरा दूसरे किनारे पर. लेकिन, इस दौरान मीरा का पूरा ध्यान उनके पहले प्यार यानी मोबाइल पर है. वहीं शाहिद भी दूर बैठी अपनी बीवी के साथ वीडियो बनाने में व्यस्त हैं. वीडियो शेयर करते हुए शाहिद कपूर ने मोबाइल को मीरा का पहला प्यार बताया है.
वीडियो में शाहिद और मीरा विंटर वियर में नजर आ रहे हैं. वीडियो में मीरा भले ही बेंच की दूसरी छोर पर बैठी हैं, लेकिन मीरा दूर बैठे हुए भी वह बीवी पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं हटे. शाहिद ने दूर से भी मीरा को किस किया और फिर मुस्कुराने लगे. वहीं दूसरी तरफ मीरा लगातार अपने मोबाइल में व्यस्त नजर आ रही हैं. वीडियो पर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने कमेंट करते हुए मीरा को अपनी कमर सीधी करने की सलाह दी है.
ये भी पढ़े: अखिलेश से बिगड़े चंद्रशेखर आजाद के रिश्ते, अकेले लड़ेंगे यूपी चुनाव
Copyright © 2016-22. All rights reserved. Powered by Dilersamachar