Logo
December 3 2024 02:18 PM

वाराणसी में सड़क हादसे में कार और ट्रक की टक्कर में 8 की मौत

Posted at: Oct 4 , 2023 by Dilersamachar 9628

दिलेर समाचार, वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार सुबह करीब 7 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक 3 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल है. मासूम को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां डॉक्टर उसकी जान बचाने में जुटे हुए हैं. यह सड़क हादसा फूलपुर थाना के करखियाव में उस वक्त हुआ जब तेज रफ़्तार एर्टिगा कार की टक्कर ट्रक से हो गई.

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया साथ ही उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. कार में सिर्फ़ एक तीन वर्ष के बच्चे को छोड़ सभी आठ की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी पीड़ित पीलीभीत के निवासी थे. बुधवार सुबह काशी दर्शन के बाद सभी बनारस से जौनपुर जा रहे थे, तभी फूलपुर थाना के करखियाव के पास यह हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस हादसे की तफ्तीश में जुटी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद वाराणसी में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उसके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

ये भी पढ़े: मोदी सरकार का तोहफा, उज्ज्वला के लाभार्थियों को अब मिलेगी 300 रुपए की सब्सिडी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED