Logo
December 12 2024 10:39 PM

शर्मनाक: आशिकी में रोड़ा बन रही थी ढाई साल की बेटी, मां ने उतारा मौत के घाट

Posted at: Nov 27 , 2024 by Dilersamachar 9333

दिलेर समाचार, बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में आशिकी में बाधा बन रही एक बेटी को मां ने छत से फेंककर मार डाला. इतना ही नहीं ढाई साल की बच्ची की मौत को हादसा बताकर उसका शव भी दफना दिया. हालांकि, पति को शक था कि उसकी पत्नी ने बेटी की हत्या की है. जिसके बाद पति ने आस-पास लगे सीसीटीवी को देखा तो पता चला कि पत्नी ने ही बच्ची को छत से फेंका था. सीसीटीवी फुटेज पति के हाथ लगने के बाद उसने  थाने पहुंचकर और पुलिस को पूरी घटना बताई. इस घटना में पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ हत्या करने और सबूत मिटाने का मामला दर्ज कराया. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. डीएम की अनुमति मिलने के बाद बच्ची के शव को निकलवाकर उसका पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा.

सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसा खेड़ा में किराए पर रहने वाले मुर्शीद ने थाना पलिस को एक तहरीर दी और आरोप लगाया कि 21 नवंबर को लगभग 12:15 बजे परसा खेड़ा में किराए के मकान से उसकी पत्नी अनम ने बेटी अमानूर को छत से फेंक कर मौत के घाट उतार दिया. पत्नी ने उसे बताया कि बच्ची की मौत छत से गिरकर हुई. वहीं पति को शक था कि उसकी बेटी को मारा गया है. पति ने आसपास के सीसीटीवी देखे तब पता चला कि उसकी बेटी को छत से फेंककर पत्नी ने मार दिया.

दरअसल, पति को शक था कि उसकी पत्नी किसी से बात करती है. 15 नवंबर को मुर्शीद ने पत्नी को किसी से फोन पर बात करते हुए देख लिया था. इसके बाद दोनों में झगड़ा हआ. पिता को बच्ची घर पर आने जाने वाले लोगों के बारे में बता देती थी. इसीलिए बच्ची अपनी मां के बीच रोड़ा बनने लगी. इसके बाद मां ने छत से फेंक कर अपनी बेटी को मार दिया. इस मामले में पुलिस ने 103(1) और 238 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने हत्या सहित सबूत मिटाने की धारा लगाकर आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़े: चिराग पासवान क्लियर करें NDA में हैं कि नहीं

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED