भारतीय के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर मुसिबत में घिरते नजर आ रहे हैं. इस बार ट्रोल करने वालों में हिंदू धर्म के यूजर्स ज्यादा हैं. दरअसल श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी रिलेक्स मोड में हैं. १२ अगस्त से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ी अपने परिवार के साथ जमकर मौज मस्ती कर रहे हैं. ऐसे में कुछ खिलाड़ी अपने परिवार के साथ ‘अशोक वाटिका’ भी गए. मोहम्मद शमी ने अशोक वाटिका की तस्वीर अपने टि्वटर और इंस्टाग्राम से शेयर की, जिसके बाद वो ट्रोल होने लगे. मोहम्मद शमी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि भारतीय टीम अशोक वाटिका में है, यह ऐसी जगह है जहां रावण ने सीता को अपहरण कर रखा था. अशोक वाटिका श्रीलंका के सीता एलिया में एक बगीचा है.
मोहम्मद शमी के इस ट्वीट पर कुछ हिंदू यूजर्स ने उन्हें सुनाना शुरू कर दिया. ऐसे यूजर्स ने लिखा कि आपको सीता की बजाय मां सीता कहना चाहिए. ऐसे कमेंट्स पर कुच मुस्लिम यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि किस-किस को माता कहा जाए..गाय को या सीता को?
ये भी पढ़े: ऐसी अजीबोगरीब मान्यताएं जो केवल भारत में ही पाई जाती है
Copyright © 2016-25. All rights reserved. Powered by Dilersamachar