Logo
April 25 2024 04:29 PM

Share Market: 50 हजार के रिकॉर्ड स्तर से कुछ अंक ही दूर सेंसेक्स

Posted at: Jan 13 , 2021 by Dilersamachar 10027

मुंबई. लगातार जोरदार तेजी के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) अब 50,000 के ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर से बस 300 प्वाइंट ही दूर है. बुधवार की सुबह के कारोबार में बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी (Bank Nifty) भी आज 1 फीसदी की बढ़त के साथ 32,683 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है. बैंकिंग स्टॉक्स में आज ICICI Bank 2 फीसदी, Axis Bank 1 फीसदी चढ़ा है. सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा बैंक ऑफ बड़ौदा 4 फीसदी और भारतीय स्टेट बैंक 3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज सेंसेक्स पिछले दिन के 49,728 अंक से 200 अंक चढ़कर कारोबार करते नजर आ रहा है. वहीं, निफ्टी भी 0.6 फीसदी बढ़त के साथ 14,636 अंक पर ट्रेड कर रहा है.

सुबह 11 बजे तक निफ्टी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 14,611 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि, बीएसई सेंसेक्स 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 49,645 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. भारती एयरटेल के अलावा टाटा मोटर्स और रिलायंस के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़े: Flipkart का खास ऑफर! बिल्कुल मुफ्त में ऐसे आप भी खरीद सकते हैं स्मार्टफोन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED