दिलेर समाचार, चंडीगढ़. अमृतसर में शुक्रवार को गोपाल मंदिर के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे शिवसेना टकसाली के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर सूरी की हत्या के बाद शिवसेना टकसाली के पंजाब प्रधान कौशल शर्मा ने शनिवार को पंजाब बंद का ऐलान किया है. पुलिस ने भी पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा है कि पुलिस शिवसेना (टकसाली) नेता सुधीर सूरी की हत्या के पीछे किसी भी साजिश का खुलासा करेगी. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया है.
पुलिस ने कहा कि आरोपी संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में इस्तेमाल हथियार को जब्त कर लिया गया है. डीजीपी यादव ने कहा कि पंजाब में सांप्रदायिक सद्भाव का एक अनुकरणीय रिकॉर्ड है और उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम स्थिति को खराब नहीं होने देंगे. हम हत्या के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा करेंगे और इसके पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. यादव ने कहा कि पुलिस उपलब्ध सबूतों के आधार पर जांच करेगी और अमृतसर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar