Logo
April 20 2024 02:28 PM

Short Memory Issue in Smart Phone : बिना एप्स डिलीट किए ऐसे बढ़ाए अपने फोन की इंटरनल मेमोरी

Posted at: Jan 18 , 2019 by Dilersamachar 9964

दिलेर समाचार, स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 8जीबी से कम होना मतलब इन सब दिक्कतों का आम होना। आज सैमसंग एंड्रायड मार्केट में सबसे मजबूत पकड़ कर चुका है। लेकिन उसके कुछ स्मार्टफोन जैसे गैलेक्सी वाय डूयोस जिसकी इन्टरनल मेमोरी सिर्फ 160 एमबी तक सीमित है जो की एक स्मार्टफोन के नजरिए से बहुत ही खराब मानी जाती है जिसकी वजह से मेमोरी फुल की तकलीफ आनी ही है।

इससे बचने के लिए आप एप्स का कैच हमेशा डीलीट करते रहें। अपने फोन की सेटिंग्स में जायें, एप्लीकेशंस के अंदर मैनेज एप्लीकेशन पर क्लिक करें और सीलेक्ट करें ऑल टैब। एक-एक करके एप्लीकेशंस को सीलेक्ट करें और अनवॉंटेड एप्स का कैच डीलीट या क्लियर करें।

जितनी भी एप्स आप यूज करते हैं उनके अप्डेट्स की जरूरत आपको पड़ेगी इसलिए उन्हे अनइनस्टॉल ना करें। अगर फिर भी आप असंतुष्ट हैं तो आपको फैक्टरी सेटिंग रिसेट करना पडेगी। फोन की सेटिंग्स में जाए, क्लिक करें प्राइवसी उसमे पर्सनल डाटा और करें फैक्टरी रिसेट। फैक्टरी रिसेट से पहले कॉन्टेक्ट्स और जरूरी डाटा का बैकप लेना ना भूलें।

ये भी पढ़े: जब सलमान ने पटक-पटक के तोड़ दिया फैन का 'अनब्रेकेबल' फोन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED