Logo
December 3 2023 04:20 PM

छिछोरे की सक्सेस पार्टी में शामिल हुईं थी श्रद्धा कपूर, भारी मात्रा में हुआ था ड्रग्स का इस्तेमाल

Posted at: Sep 18 , 2020 by Dilersamachar 10634

सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग्स मामले में एनसीबी जांच कर रही है। इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और घर में काम करने वाले दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया है। इस दौरान इन लोगों से पूछताछ में अहम खुलासे हुए हैं। रिया चक्रवर्ती ने इस ड्रग्स केस में जुड़े 25 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम लिए हैं। जिनमें से तीन नाम सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंभाटा का नाम सामने आया था। अब इसमें एक और एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है। यह एक्ट्रेस फिल्म छिछोरे की सक्सेस पार्टी में सुशांत राजपूत के फार्मउहाउस में हुई पार्टी में शामिल हुई थी। इस पार्टी में भारी मात्रा में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था। इस पार्टी में श्रद्धा कपूर और छिछोरे के अन्य कास्ट भी मौजूद थे। वहीं, एक और एक्ट्रेस जो इस पार्टी में शामिल हुई थी, उस पर रहस्य बना हुआ है। इससे पहले, सुशांत के फार्महाउस की देखरेख करने वाले रियाज ने बताया था कि सुशांत सिंह फार्महाउस में महीने में 3-4 बार आते थे। वहीं, रईस का कहना था कि उसने
फार्महाउस में सैमुअल हाओकिप और शौविक चक्रवर्ती को पेपर्स को रोल करते हुए देखा था। मैनेजर ने यह भी खुलासा किया कि जब;छिछोरे की शूटिंग पुणे पास हो रही थी, तब श्रद्धा कपूर एक बार आईं थी। उन्होंने यह भी
बताया था सारा अली खान नवंबर 2018 से फार्महाउस में आना शुरू की थी।

ये भी पढ़े: हुआ खुलासा इसलिए वकील पहनते हैं काला कोट!

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED