दिलेर समाचार, नई दिल्ली: अपनी लिव-इन-पार्टनर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने वाले आरोपी आफताब को लेकर एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है. आरोपी आफताब कितना बड़ा हैवान है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि श्रद्धा के शव की मौजूदगी में उसी कमरे में वह किसी और लड़की के साथ रंगरेलिया मनाता था. 27 वर्षीय श्रद्धा वॉकर की हत्या के मामले में पूछताछ के दौरान पुलिस को यह पता चला है कि जब श्रद्धा का शव फ्रीज में था, तब भी आरोपी आफताब एक अन्य लड़की के साथ उसी कमरे में इश्क फरमा रहा था. बता दें कि आरोपी आफताब ने श्रद्धा को बेरहमी से मौत के घाट उतारने के बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर कुछ सप्ताह तक फ्रिज में रखा और उन्हें बाद में उन टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर जंगल में फेंक दिया था.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने कहा कि श्रद्धा का शव जिस वक्त फ्रिज में था, उस वक्त भी 28 वर्षीय आफताब पूनावाला दूसरी लड़की से इश्क फरमाने में मशगुल था और वह कथित तौर पर एक अन्य लड़की को दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने किराए के फ्लैट में डेट पर लेकर आया था. सूत्रों ने कहा कि आफताब जिस डेटिंग ऐप Bumble के जरिए श्रद्धा के संपर्क में आया था, उसी ऐप से दूसरी लड़की (साइकोलॉजिस्ट) के संपर्क में आया और उसके साथ डेट कर रहा था.
ये भी पढ़े: मिजोरम में पत्थर की खदान में हुआ बड़ा हादसा, बिहार से गए 15 मजदूर दबे, 8 की मौत
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar