Logo
December 12 2024 10:11 PM

अयोध्या में 8वें दीपोत्सव का हुआ श्री गणेश

Posted at: Oct 22 , 2024 by Dilersamachar 9534

दिलेर समाचार, अयोध्या. प्रभु राम की नगरी अयोध्या में होने वाले 8वें दीपोत्सव का आज वैदिक विद्वानों की मौजूदगी में श्री गणेश हो चुका है. अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल और दीपोत्सव के नोडल अधिकारी ने वैदिक विद्वानों की मौजूदगी में भूमि पूजन किया.

अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव बेहद खास होगा. क्योंकि प्रभु राम अपने मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. प्रभु राम के विराजमान होने के बाद 8वें दीपोत्सव में 25 लाख दीपक जलाकर अवध विश्वविद्यालय के लगभग 30000 वालंटियर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. इतना ही नहीं 25 लाख दीपक को भी तैयार कर लिया गया है. 26 अक्टूबर से दीपोत्सव स्थल पर दीपक लगाने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा.

इसके अलावा दीपोत्सव की लगभग 80 फ़ीसदी से ज्यादा तैयारी भी पूरी कर ली गई है. आज दीपोत्सव स्थल पर बाकायदा भूमि पूजन किया गया और प्रभु राम माता शरीर से प्रार्थना की गई की दीपोत्सव में जो लक्ष्य रखा गया है. वह आसानी से पूरा हो उसमें कोई विघ्न बाधा न उत्पन्न हो. इसको लेकर वैदिक विद्वान की मौजूदगी में कुलपति ने प्रभु राम से प्रार्थना की और भूमि पूजन किया.

अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल ने बताया कि दीपोत्सव की तैयारी आज से शुरू कर दी गई है. दीपोत्सव स्थल पर आज भूमि पूजन हुआ है. साथ ही सरयू का पूजन हुआ है. इस पूजन में हम भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि दीपोत्सव का सभी कार्य निर्विघ्न पूरा हो. इस बार 30,000 वालंटियर लगाए जाएंगे. हमें पूर्ण विश्वास है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम अपना टारगेट पूरा करेंगे और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे.

ये भी पढ़े: यूपी उपचुनाव में भाजपा ने 7 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED