Logo
December 12 2024 11:51 PM

तिशा की कैंसर से मौत पर बहन तुलसी-खुशाली का भावुक कर देने वाला संदेश

Posted at: Jul 23 , 2024 by Dilersamachar 9394

दिलेर समाचार, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर और टी-सीरीज के को-ऑनर कृष्ण कुमार की 21 साल की बेटी तिशा कुमार का निधन हो गया। तिशा पिछले हफ्ते कैंसर से पीड़ित हो गईं और सोमवार को विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार किया गया। तिशा के निधन से उनकी फैमिली और दोस्तों के बीच शोक की लहर है। सिंगर तुलसी कुमार, एक्ट्रेस खुशाली कुमार और प्रोड्यूसर-एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने तिशा के असामयिक मौत पर दुख जताया है। उन्होंने तिशा के साथ वाली तस्वीरें शेयर कीं और इमोशन करने वाला नोट भी लिखा है।

तुलसी कुमार ने अपने इमोशनल नोट में लिखा,”हमारी प्यारी तिशा, यह जानकर मेरा दिल टूट गया कि तुम चली गईं। तुम्हारे जाने का समय नहीं था, हम तुम्हें बढ़ते, समृद्ध होते, सफलता हासिल करते और तुम्हे शादी की ड्रेस में देखना चाहते थे।”

एक्ट्रेस खुशाली कुमार ने भी इंस्टाग्राम पर तिशा की पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए अपना दुख व्यक्त किया। एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर में खुशाली अपनी छोटी बहन को गोद में लिए हुए हैं। खुशाली ने लिखा, “हमारी प्रिसेंज तिशा, यह जानकर मेरा दिल टूट गया कि तुम चली गईं। हम तुम्हें बड़ा होते देखना चाहते थे। तुम्हें इस तरह नहीं देखना चाहते थे। बहुत जल्दी चली गईं। मेरी छोटी बहन, शांति से आराम करो।”

फिल्म प्रोड्यूसर भूषण कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर दिव्या खोसला कुमार ने भी दुख जताया। भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए दिव्या ने तिशा और उनकी मां तान्या सिंह के साथ वेकेशन की कई तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “तिशा, तुम इतनी जल्दी चली गई, तुम हमेशा हमारे दिलों में रहोगी। तान्या भगवान तुम्हें सबसे दर्दनाक क्षति से उबरने की शक्ति दे।”

ये भी पढ़े: उमस भरी गर्मी से लखनऊ वालों का हाल हुआ बुरा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED