दिलेर समाचार, तीन ब्रिटिश, दो अमेरिकी और एक कनाडाई लेखक साहित्य के बुकर सम्मान के लिए अंतिम दौड़ में हैं।बृहस्पतिवार को घोषित सूची में दो प्रथम उपन्यास हैं : रोबिन रॉबर्टसन का ‘द लॉन्ग टेक’ और डेजी जॉनसन का ‘एवरीथिंग अंडर’। जॉनसन (27) इस दौड़ में सबसे कम उम्र के हैं।
अंतिम दौड़ में जगह बनाने वाले अमेरिकी लेखक राशेल कुशनर और रिचार्ड पावर्स हैं। उनकी कृतियां क्रमश: ‘द मार्स रुम’ और ‘द ओवरस्टोरी ’ हैं।इस पुरस्कार की घोषणा 16 अक्तूबर को होगी। इसके तहत 50000 पाउंड दिये जाते हैं।
ये भी पढ़े: बसपा जम्मू-कश्मीर के स्थानीय निकाय चुनावों में भाग नहीं लेगी
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar