Logo
February 9 2025 01:21 AM

कभी – कभी लेट होने में भी आपका भला होता है, Miss हुई फ्लाइट, इसी वजह से बच गई जान

Posted at: Mar 11 , 2019 by Dilersamachar 10338

दिलेर समाचार, संयुक्त राष्ट्र। इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा के पास रविवार को हुए एक बड़े विमान हादसे में जहां 157 यात्रियों ने अपनी जान गंवा दी तो वहीं 2 मिनट की देरी ने एक की जान बचा ली. रविवार को हुए इस हादसे के बारे में बताते हुए एक ग्रीक व्यक्ति ने कहा कि 'वह नैरोबी-बाउंड इथोपियन एयरलाइंस बोइंग विमान का 150वां यात्री होता, जो उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान हादसे में मारा जाता, लेकिन बोर्डिंग के लिए वह 2 मिनट की देरी से पहुंचा और वह 2 मिनट उसके जीवन के लिए बड़ा वरदान साबित हुए. क्योंकि 2 मिनट की देरी से पहुंचने के ही कारण उसकी जान बच गई.'

दरअसल, इस ग्रीक व्यक्ति का नाम एंटोनिस मावरोपोलोस है. जो कि नैरोबी-बाउंड इथोपियन एयरलाइंस बोइंग विमान में यात्रा करने वाला था, लेकिन 2 मिनट लेट होने की वजह से उसे उसे एंट्री नहीं मिली. जब तक वह एयरपोर्ट पहुंचा बोर्डिंग बंद हो गया था. जिसकी वजह से वह फ्लाइट नहीं पकड़ पाया. ऐसे में उसने अधिकारियों से अंदर जाने की गुजारिश की, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी और उसे अपनी यात्रा रद्द करना पड़ा. तभी एंटोनिस को खबर मिली कि जिस विमान में उसे यात्रा करना था वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और विमान में सवार कई यात्री मारे गए हैं. इस पर एक अधिकारी ने एंटोनिस को कहा कि विरोध न करें और भगवान को धन्यवाद कहें, क्योंकि आप अकेले यात्री हैं जिसने फ्लाइट et-302 में प्रवेश नहीं किया है.

ये भी पढ़े: बजरंग पुनिया को मिला पद्मश्री अवॉर्ड, भारतीय कुश्ती संघ ने 6 लाख 75 हजार का चेक थमाया

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED