Logo
April 25 2024 05:10 AM

नेपोटिज्म पर सोनम कपूर के बेबाक तेवर, बोलीं- बिना बात के इश्यू बनाया जा रहा है

Posted at: Dec 14 , 2017 by Dilersamachar 9723

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: सोनम कपूर अपनी बात को खुलकर रखने से झिझकती नहीं हैं और जब भी मौका आया है उन्होंने बात को बेबाकी के साथ पेश किया है. इस साल के शुरू से ही भाई-भतीजावाद की बहस चल रही है, और अब सोनम कपूर का इस बहस को लेकर गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. उन्होंने एक ऑनलाइन शो में अपना यह गुबार निकाला. नेपोटिज्म पर अपनी चिंता जताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पूरी इंडस्ट्री इसमें शामिल हो गई है और मुझे इन सारी बातों पर बहुत हंसी आई.’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) का मतलब है, किसी भी रिश्ते के कारण आपको कोई भी काम, या कोई भी फायदा मिलता है- वो कोई भी रिश्तेदार हो सकता है, कोई दोस्त हो सकता है और दोस्त का दोस्त हो सकता है. कोई भी चीज जो काबिलियत पर ना टिकी हो वह भाई-भतीजावाद है.”

उन्होंने आगे कहा कि इस बहस को इतना तूल क्यों दिया जा रहा है, यह समझ से परे है. वे कहती हैं, ‘‘मेरी बहन (प्रोड्यूसर-डिजाइनर रिहा कपूर) के पास कई ऐसे इन्टर्न हैं जो  फ्रांस से किसी की सिफारिश पर आए थे. कोई भी नौकरी जो आपको मिलती है वह तब तक सिफारिश के माध्यम से होती है, जब तक कि उस नौकरी के लिए अन्य आवेदन करने वालों की तरह आवेदन न किया जाए. इसलिए, मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है.’’

अनिल कपूर की बेटी सोनम अक्षय कुमार के साथ ‘पैडमैन’ में नजर आएंगी और उसके बाद उनकी ‘वीरे दी वेडिंग’ भी रिलीज होगी. जो उनकी बहन के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म है.

ये भी पढ़े: IND vs SL: कछुए की गति से चली टीम इंडिया लेकिन उसके बाद बना शानदार वर्ल्डल रिकॉर्ड

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED