Logo
October 14 2024 10:50 AM

सोनू सूद ने लगाया कंगना पर आरोप , कहा मणिकर्णिका में काटे मेरे सीन, इसलिए फिल्

Posted at: Sep 22 , 2020 by Dilersamachar 9669

दिलेर समाचार, मुंबईः कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों हर तरफ से विवादों में घिरी हुई हैं. सुशांत मामले में अपने बयानों से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला देने वाली कंगना शिवसेना से भी उलझ गईं. जिसके बाद हाल ही में एक्ट्रेस का मुंबई स्थित ऑफिस बीएमसी द्वारा ध्वस्त कर दिया गया. साल 2019 में रिलीज हुई मणिकर्णिका (Manikarnika: The Queen of Jhansi) भी खूब विवादों में रही थी. क्योंकि इस फिल्म को डायरेक्टर कृष और बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी छोड़ दिया था. कृष ने आरोप लगाया था कि कंगना उनके काम में हद से ज्यादा दखल देती हैं. अब ऐसा ही आरोप सोनू सूद ने कंगना रनौत पर लगाया है.

ये पूछे जाने पर कि उन्होंने शूटिंग करने के बाद ये फिल्म क्यों छोड़ी पर उन्होंने कहा- 'कंगना रनौत कई सालों से मेरी दोस्त रही हैं और मैं उन्हें हर्ट नहीं करना चाहता. लेकिन, अगर मणिकर्णिका छोड़ने के बारे में बात करें तो मैं कहना चाहूंगा कि मैंने फिल्म का काफी हिस्सा शूट कर लिया था. मैंने अपने डायरेक्टर से पूछा कि क्या हमें फिर शूटिंग करनी चाहिए. इस पर डायरेक्टर ने कहा कि उन्हें एक मेल मिला है, जिसमें कहा गया है कि अब वे इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.'

सोनू सूद आगे कहते हैं- 'इस बारे में जब मैंने कंगना से बात की तो उन्होंने कहा कि वो इस फिल्म को डायरेक्ट करना चाहती हैं और वह चाहती हैं कि इसमें मैं उन्हें सपोर्ट करूं. मैंने उनसे कहा कि हमें निर्देशक से बात करनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. लेकिन, कंगना ने मेरी बात नहीं मानी और कहा कि वह खुद फिल्म को डायरेक्ट करना चाहती हैं. फिर मैंने फिल्म के सीन देखे तो पता चला कि मेरे 80 प्रतिशत सीन काट दिए गए हैं. जिन सीन्स को मैंने नैरेट किया था, वो फिल्म से हटा दिए गए हैं.'

'इस बारे में मैंने कंगना से बात की तो उन्होंने कहा कि वह फिल्म को अलग अंदाज में शूट करना चाहती हैं. इस पर मैंने कंगना से कहा कि तुम मेरी दोस्त हो, लेकिन तुम मुझे जिस अंदाज में शूट करने के लिए कह रही हो, उसमें मैं कंफर्टेबल नहीं हूं. जो पिछली स्क्रिप्ट थी, मैंने उस कहानी और डायरेक्टर के लिए हामी भरी थी. इसलिए मैं ये फिल्म अब छोड़ना चाहता हूं. मैंने फिल्म को 4 महीने दिए थे. इसलिए इसे छोड़ने पर मुझे काफी दुख भी हुआ था.'

ये भी पढ़े: UNGA @75: संयुक्त राष्ट्र के कारण आज दुनिया एक बेहतर जगह- पीएम मोदी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED