Logo
March 29 2024 08:15 PM

SSC 2018: GD Constable की परीक्षा में आने वाले है ये सवाल

Posted at: Aug 31 , 2018 by Dilersamachar 10395

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। स्टाफ सलेक्शन कमिशन जल्द ही कॉन्सटेबल (GD Constable) के पदों पर भर्ती परीक्षा (SSC exam) आयोजित करेगा. SSC ने GD Constable के पदों पर भर्ती के लिए जुलाई में विज्ञापन जारी किया था. इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती करीब 55 हजार पदों पर होनी हैं. इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल होनी चाहिए. एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच वर्ष व ओबीसी उम्मीदवारों को आयु में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 अगस्त, 2018 से की जाएगी.

SSC GD Constable Syllabus
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से एनोलॉजीस कोडिंग व डिकोडिंग, समानताएं व अंतर, स्पेटियल ओरिएनटेशन, विजुअल मेमोरी, ऑब्जरवेशन, रिलेशनशिप, अरिथमेटिकल रीजनिंग, फिगर क्लासिफिकेशन, नॉन वर्बल सीरीज टॉपिक्स से सवाल होंगे. जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस में इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, भारतीय संविधान, खेलकूद, संस्कृति, अर्थशास्त्र आदि से सवाल होंगे. 
\

एलिमेंट्री मैथ्स से नंबर सिस्टम, कंप्यूटेशन, डिसिमल, फ्रेक्शन्स, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion), परसेंटेज, मेन्सुरेशन, टाइम एंड वर्क, टाइम एंड डिस्टेंस, सिपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट, प्रॉफिट और लॉस, औसत आदि से सवाल होंगे. हिंदी या अंग्रेजी में आपसे साधारण से भाषा से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे.

ये भी पढ़े: दिल्‍ली में पहली बार डीज़ल 70 रुपये के पार पहुंचा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED