Logo
March 29 2024 02:18 PM

SSR Death Case: अंकिता लोखंडे ने दी बिहार पुलिस को अपनी जगुआर, चलना पड़ा था मुंबई में 3KM पैदल

Posted at: Jul 31 , 2020 by Dilersamachar 9536

पटना. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में हो रहे नये खुलासों के बीच बिहार सरकार के एडवोकेट जनरल ललित किशोर (Lalit Kishore, Advocate Gen, Bihar Govt.) ने एक बयान जारी कर कहा है कि जब एक राज्य से दूसरे में पुलिस जांच करने जाती है तो राज्य सरकार सहयोग करती है. लेकिन, दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ऐसा नहीं कर रही है. बिहार सरकार के आरोपों में तब और दम नजर आने लगा जब यह बात सामने आई कि मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस को गाड़ी तक मुहैया नहीं करवाई और उसे अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita lokhande) से पूछताछ के लिए जाने में गुरुवार को 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा.

 दरअसल, आरोप यह है कि पुलिस के असहयोगात्मक रवैये के कारण मुंबई में पटना पुलिस की टीम को भारी परेशानी हो रही है. कोरोना वायरस की वजह से मुंबई की सड़कों पर ऑटो और टैक्सी की कमी है. गुरुवार को पटना पुलिस की टीम को मलाड स्थित सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्ल फ्रेंड अंकिता लोखंडे के घर जाना था. टीम जिस जगह पर थी, वहां से मलाड की दूरी काफी थी. पटना पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ऐसे में करीब 3 किलोमीटर की दूरी पटना पुलिस के ऑफिसर्स को पैदल चलकर तय करनी पड़ी. इसके बाद उन्हें ऑटो मिला और फिर वो अंकिता लोखंडे के घर पहुंचे. करीब एक घंटे से अधिक समय तक टीम वहां रही. अंकिता से पूछताछ की फिर वापसी के लिए अंकिता लोखंडे ने अपनी जगुआर कार पुलिस ऑफिसर्स को उपलब्ध कराया और उन्हें उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचवाया. ऐसा मीडिया की भीड़ और उनके सवालों से बचने के लिए किया गया था.

ये भी पढ़े: 70 विधानसभा क्षेत्रों में होगा राम मंदिर के भूमि पूजन का लाइव टेलीकास्ट, BJP ने बनाया ये प्लान

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED