Logo
April 20 2024 02:25 PM

स्‍टेशन पर मची भगदड़ की घटना से भड़के सितारे

Posted at: Sep 30 , 2017 by Dilersamachar 9879

दिलेर समाचार,रेलवे में इंफ्रास्ट्र क्चंर की कमी और इस बेहद दुखद घटना पर काफी गुस्‍सा है. 'सपनों की नगरी' कहलाने वाली मुंबई में काम पर जाते लोगो के साथ हुई इस दुर्घटना पर बॉलीवुड के कई सितारों ने भी अपना दुख और चिंता जाहिर किया है. बॉलीवुड एक्टैर रितेश देशमुख ने जहां इसे सीधे कमजोर ढ़ाचे से जोड़ कर दुख जताया है, तो वहीं शेखर कपूर ने 'सपनों की नगरी' को 'बुरे सपनों की नगरी' कहा है. फिल्मजमेकर शिरिष कुंदर ने लिखा, ' 'स्पि रिट ऑफ मुंबई' मुंबईकरों की सोच है, इसमें सरकार का कोई योगदान नहीं है.'

मशहूर एक्टर और लेखक टॉम ऑल्टर ने दुनिया से किया अलविदा
हाल ही में लॉस ऐंजलिस पहुंची प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, 'एलफिंस्टमन पर मची भगदड़ की घटना सुनकर बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं इस घटना के पीड़‍ितों और उनके परिवार के साथ है.' एक्ट्रेवस इलियाना डिक्रूज ने भी अपना दुख जताया.
एक्ट्रेमस गौहर खान ने इस घटना को ह्रदय विदारक कहा है, जबकि अर्जुन कपूर ने लिखा, ' मुंबई की सभी अथॉरिटीज को स्व.मं को कड़ी नजर से देखने की जरूरत है. वह हमेशा मुंबईकरों पर ही निर्भर रहते हैं कि वह हर परेशानी झेल लेंगे.' वहीं फरहान अख्तोर ने ट्वीट किया, 'मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जो इस घटना से जूझे हैं. यह असहनीय और भीतर तक हिला देने वाला है.'
बता दें कि बड़ी संख्या में लोग सीढ़ियों और दशकों पुराने इस संकरे पुल पर फंस गए. इससे कई लोगों की मौत दम घुटने के कारण हो गयी. नीचे प्लेटफार्म पर खड़े लोग बेबस होकर हादसा देख रहे थे. कई लोगों ने रेलिंग पर चढ़कर अपनी जान बचाने का प्रयास किया. भारी बारिश के चलते लोग इस पुल पर चढ़े थे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की गयी है. रेल मंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पांच-पांच लाख रुपये की मुआवजा राशि की घोषणा की है.

ये भी पढ़े: एलआईसी कंपनी ने सरकार को दिया सबसे बड़ा भुगतान

 

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED