Logo
April 26 2024 05:20 AM

खुशहाली के साथ हुई बाजार की शुरआत, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ खुले

Posted at: May 25 , 2018 by Dilersamachar 9779

दिलेर समाचार, मुंबई। शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ खुले हैं. सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 119 अंक की तेजी के साथ 34782 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 34 अंक ऊपर 10547 पर कारोबार कर रहा था.

मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच नरम रुपये के कारण सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के शेयरों में जमकर हुई लिवाली की बदौलत गुरुवार को बाजार गिरावट से उबरने में कामयाब रहा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूरे दिन कारोबार के दौरान मजबूती में रहा था. कारोबार के दौरान यह 34,741.46 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा और अंतत: 318.20 अंक यानी 0.93 प्रतिशत की बढ़त लेकर 34,663.11 अंक पर बंद हुआ था.

बुधवार को यह 306.33 अंक कमजोर हुआ था. यह पांच अप्रैल के बाद की इसकी सबसे बड़ी एकदिनी बढ़त है. पांच अप्रैल को यह 577.73 अंक मजबूत हुआ था. विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की जारी खरीदारी ने भी बाजार को मजबूती दी.

गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 10,535.15 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद कारोबार की समाप्ति पर 83.50 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की बढ़त लेकर 10,513.85 अंक पर बंद हुआ था. रुपये के नरम होने से घरेलू आईटी कंपनियों का मुनाफा बढ़ने की उम्मीद के कारण टीसीएस, इंफोसिसविप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एलएंडटी इंफोटेक के शेयर 5.85 प्रतिशत तक चढ़ गये थे.

अमेरिका-चीन व्यापार संबंधों तथा वाहन आयात की अमेरिका में शुरू राष्ट्रीय सुरक्षा जांच के कारण वैश्विक बाजार में मिश्रित रुख रहा. हालांकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्यौरे में ब्याज दर बढ़ाने में आक्रामक नहीं होने का संकेत मिलने से निवेशकों को राहत मिली.

दवा, बैंकिंग, वित्तीय और धातु कंपनियों के शेयरों ने भी बाजार को बल दिया. इस बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल 789.78 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की. हालांकि इस दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) 311.11 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे थे.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नैय्यर ने कहा, ‘‘कमजोर रुपये से निर्यात आधारित क्षेत्रों को लाभ होने से वैश्विक व्यापार की चिंताओं के बाद भी बाजार सुधरने में कामयाब रहा. इसके अलावा ब्याज दर पर फेडरल रिजर्व के नरम रहने के संकेत ने भी निवेशकों की धारणाएं मजबूत की.’’

भारतीय स्टेट बैंक लगातार तीसरे दिन बढ़त में रहा और इसके शेयर 2.01 प्रतिशत मजबूत हुए. एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंकपंजाब नेशनी बैंकबैंक ऑफ बड़ौदाकोटक बैंकएचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और फेडरल बैंक के शेयर 2.65 प्रतिशत तक चढ़े थे.

ये भी पढ़े: Aladdin बना दूल्हा और ले गया दुल्हन को उड़ाकर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED