दिलेर समाचार, नई दिल्ली. बाजार की शुरुआत आज हल्की गिरावट के साथ हुई है. बीएसई का सेंसेक्स 62865 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी की शुरुआत 18719 पर हुई. सोमवार को सुबह 9.18 पर सेंसेक्स करीब 150 अंक (0.25 फीसदी) गिरकर 62715.36 पर और निफ्टी 29 अंक (0.16 फीसदी) टूटकर 18668 पर ट्रेड कर रहा है. गौरतलब है कि शुक्रवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ ही बंद हुए थे. एशियाई बाजारों में आज सकारात्मक रुख देखने को मिला है. संभव है कि भारतीय बाजार दिन के कारोबार में बढ़त बना लें.
बता दें कि शुक्रवार को 8 कारोबारी दिनों की रैली के बाद सेंसेक्स करीब 416 अंक (0.66 फीसदी) टूटकर 62868.50 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी ने 116.40 अंकों (0.62) अंकों का गोता लगाकर 18696.10 पर कारोबार बंद किया था. इससे पहले लगातार तेजी के साथ ऊपर बढ़ रहे सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना रिकॉर्ड स्तर हासिल किया था.
आज के कारोबार में निफ्टी पर हिंडाल्को 2.47 फीसदी चढ़कर टॉप गेनर बना हुआ है. इसके बाद टाटा स्टील (1.87 फीसदी), जेएसडब्ल्यू स्टील (1.43 फीसदी), कोल इंडिया (0.73 फीसदी) और यूपीएल (0.68 फीसदी) टॉप 5 गेनर में बने हुए हैं. दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प (-1.13 फीसदी), नैस्ले इंडिया (-1 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनिलीवर (-0.94 फीसदी), पावर ग्रिड (-0.93 फीसदी) और एसबीआई लाइफ (-0.90 फीसदी) फिसड्डी साबित हुए हैं.
ये भी पढ़े: लड़कियां भी बनेंगी अग्निवीर, इंडियन नेवी में होगी भर्ती, सैलरी 40 हजार तक
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar