Logo
April 19 2024 06:26 AM

शेयर बाजार: सेंसेक्स 35,612.11 की नई ऊंचाई पर पहुंचा, निफ्टी भी रिकार्ड स्तर पर

Posted at: Jan 22 , 2018 by Dilersamachar 10036

दिलेर समाचार, शेयर बाजारों में तेजी के नित नये रिकार्ड बन रहे हैं. सोमवार को लगातार चौथे दिन बाजार में तेजी का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 105.66 अंकों की मजबूती के साथ 35,617.24 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 8.85 अंकों की बढ़त के साथ 10,903.55 पर कारोबार करते देखे गए. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 102.39 अंकों की बढ़त के साथ 35613.97 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.5 अंकों की गिरावट के साथ 10,883.20 पर खुला.

इससे पहले शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 251.29 अंक चढ़कर 35,511.58 अंक की नयी रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 77.70 अंक सुधार के साथ 10,894.70 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. दिन में कारोबार के दौरान निफ्टी 10,906.85 अंक के उच्च स्तर को छू गया था.                                  

माल एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद द्वारा 29 वस्तुओं और 54 सेवाओं पर कर की दर कम करने के फैसले को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया. एचडीएफसी बैंक और आईटीसी जैसी ब्लूचिप कंपनियों के परिणामों ने भी बाजार के माहौल को गुलजार किया.

बाजार में लिवाली का रुख देखा गया और घरेलू एवं विदेशी दोनों निवेशकों की ओर से सतत लिवाली हुई. शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 35,542.17 अंक के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया था. बाद में 251.29 अंक यानी 0.71% सुधरकर यह 35,511.58 अंक पर बंद हुआ. इससे पिछले दिन यह 35,260.29 अंक पर बंद हुआ था. पिछले तीन सत्र के कारोबार में सेंसेक्स कुल 740.53 अंक बढ़ा है. इसी प्रकार निफ्टी 77.70 अंक यानी 0.72% की तेजी के साथ 10,894.70 अंक पर बंद हुआ. इसने अपने अब तक के सर्वकालिक उच्च स्तर 10,817 अंक को पीछे छोड़ दिया.         

ये भी पढ़े: पैडमैन अक्षय कुमार के ये फ़िटनेस सीक्रेट आप बिल्कुल नहीं जानते होंगे!

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED