Logo
April 20 2024 09:05 PM

शेयर बाजार : लाल निशान के साथ शुरु हुआ कारोबार

Posted at: Apr 23 , 2018 by Dilersamachar 9768

दिलेर समाचार, मुंबई। शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सपाट रुख देखने को मिल रहा है. 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सुबह 9.20 पर हरे निशान से खुलने के बाद 54 अंक नीचे कारोबार करने लगा वहीं निफ्टी भी हरे निशान से खुलने के बाद लाल निशान पर आ गया और 10 अंक नीचे पहुंच गया. सेंसेक्स 34,361 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 10,553 पर कारोबार कर रहा है.

बता दें कि बीते सप्ताह साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 222.93 अंकों या 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 34,415.58 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 83.45 अंकों या 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 10,564.05 पर बंद हुआ था. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 121.18 अंकों या 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 16,798.94 पर तथा स्मॉलकैप सूचकांक 196.04 अंकों या 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 18,178.03 पर बंद हुआ था.

पिछले सोमवार को शेयर बाजारों की सकारात्मक शुरुआत हुई थी. सेंसेक्स 112.78 अंकों या 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 34,305.43 पर तथा निफ्टी 47.75 अंकों या 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 10,528.35 पर बंद हुआ था. मंगलवार को सेंसेक्स 89.63 अंकों या 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 34,395.06 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 20.35 अंकों या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 10,548.70 पर बंद हुआ था.

 

बुधवार को शेयर बाजारों में पिछले 9 लगातार सत्रों की बढ़ोतरी के बाद सुधार देखा गया और सेंसेक्स 63.38 अंकों या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 34,331.68 पर बंद हुआ तथा निफ्टी 22.50 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 10,526.20 पर बंद हुआ था.  गुरुवार को एक बार फिर बाजार में तेजी आई और सेंसेक्स 95.61 अंकों या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 34,427.29 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 39.10 अंकों या 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 10,565.30 पर बंद हुआ था. शुक्रवार को सेंसेक्स 11.71 अंकों या 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 34,415.58 पर तथा निफ्टी 1.25 अंकों या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 10,564.05 पर बंद हुआ था.

बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे - टीसीएस (8.11 फीसदी), इंफोसिस (0.79 फीसदी), विप्रो (1.70 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (3.96 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (1.15 फीसदी) और महिद्रा एंड महिंद्रा (1.57 फीसदी). सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - एक्सिस बैंक (6.53 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (3.90 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.17 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.01 फीसदी), मारुति सुजुकी (1.11 फीसदी), टाटा मोटर्स (5.72 फीसदी), एचडीएफसी (0.49 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (0.51 फीसदी). व्यापक आर्थिक मोर्चे पर, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अनुमान लगाया है देश में इस साल मॉनसून सामान्य रहेगा और औसत बारिश 97 फीसदी होने की संभावना है.

ये भी पढ़े: पाक में लापता हुए युवक के बोले परिवार वाले कहा, लौटकर न आने पर जिम्मेदार है एसजीपीसी नुमाइंदे

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED