Logo
April 20 2024 02:34 PM

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 190 अंक ऊपर

Posted at: Mar 27 , 2018 by Dilersamachar 10159

दिलेर समाचार, मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे मजबूत संकेतों का असर मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी नजर आया। सोमवार को तेजी के साथ बंद हुए सेंसेक्स 150 अंक और निफ्टी 50 अंक की बढ़त के साथ खुला। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 190 अंकों की तेजी के साथ 33250 के स्तर पर कारोबार कर रहा थी वहीं निफ्टी 52 अंक चढ़कर 10183 के स्तर पर नजर आया।

शुरुआती कारोबार में मिडकैप इंडेक्स में भी 1 फीसद से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं सरकारी बैंकिंग इंडेक्स भी 1 फीसद से ज्यादा के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर - टॉप लूजर

बाजार की तेजी में आज सभी इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स में देखने को मिल रही है। तीनों ही इंडेक्स एक फीसद से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं आइटी और फार्मा इंडेक्स में भी आधे फीसद से ज्यादा का उछाल है।

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 37 हरे निशान में और 13 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील, विप्रो, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और हिंदपेट्रो के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट इंफ्राटेल, गेल, भारती एयरटेल, हीरो मोटो कॉर्प और बजाज ऑटो के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत

सोमवार को अमेरिका के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 669 अंक चढ़कर 24202 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 70 अंक चढ़कर 2658 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 3.26 फीसद की बढ़त के साथ 7220 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।

वहीं आज सुबह भारतीय बाजार खुलने से ठीक पहले जापान का इंडेक्स निक्केई 1.66 फीसद की बढ़त के साथ 21110 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई 29 अंक ऊपर 3163 के स्तर पर और हैंगसैंग 234 अंक चढ़कर 30783 के स्तर पर है। तायवार का इंडेक्स कोस्पी भी 0.61 फीसद की बढ़त के साथ 2451 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

क्यों चढ़े दुनियाभर के शेयर बाजार?

भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी की वजह अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार थमने के संकेतों से है। दरअसल चीन ने ट्रेड सरप्लस को नियंत्रित करने के लिए अमेरिका से सेमीकंडक्टर का आयात बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। चीन ने कहा कि वह दक्षिण कोरिया और ताइवान से आने वाले सेमीकंडक्टर का कुछ हिस्सा अमेरिका से आयात करने को तैयार है। इसके बाद अमेरिका और तमाम एशियाई बाजारों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला।

ये भी पढ़े: 2019 के लोकसभा चुनाव होंगे बेहद दिलचस्प – ममता बनर्जी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED