दिलेर समाचार, ढाका. बांग्लादेश के नारायणगंज स्थित एक मस्जिद (Fatullah Mosque) में शुक्रवार को जोरदार धमाका (Blast) हुआ. इस हादसे में अबतक 14 लोगों (Fourteen Peole DIed) की जान जा चुकी है. इस हादसे में घायल हुए लोगों को ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के शेख हसीना नेशनल इंस्टिट्यूट आफ बर्न एंड प्लास्टिक विभाग में दाखिल कराया गया है. इस हादसे में तेरह लोग बहुत बुरी तरह जल गए, जो बहुत ही गंभीर हालत में अपना इलाज करवा रहे हैं.
इस दुघर्टना में मारे गए 14 लोगों की शिनाख्त की जा चुकी है. इनके नाम और इनकी उम्र कुछ इस प्रकार से है:- ज्वैल (7 वर्ष), राशिद (30 वर्ष), रिफत (18 वर्ष), मुस्तफा कमाल (34 वर्ष) , जुबैर (18 वर्ष), सब्बीर (21 वर्ष), कुद्दुस बेपारी (72 वर्ष), दिलवार हुसैन (48 वर्ष), जुनैद (17 वर्ष), हुमायूं कबीर (70 वर्ष), इब्राहित (43 वर्ष), जमाल (40 वर्ष).
ये भी पढ़े: 12 सितंबर से शुरू होंगी 80 पैसेंजर ट्रेन, 10 तारीख से रिजर्वेशन शुरू
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar