Logo
March 29 2024 03:48 AM

ऐसी पार्लियामेंट जहां हर दिन देखी जाती है 160 बार पोर्न वेबसाइट

Posted at: Jan 10 , 2018 by Dilersamachar 9646

दिलेर समाचार, लंदन । ब्रिटेन की पार्लियामेंट में सेशन के दौरान पोर्न वेबसाइट देखने से जुड़े हैरान करने वाली जानकारियां सामने आई हैं। ब्रिटेन प्रेस एसोसिएशन (पीए) की रिपोर्ट के मुताबिक पार्लियामेंट में साल 2017 के दौरान तकरीबन हर दिन 160 बार पोर्न कंटेंट देखने की कोशिश हुई। हाउस ऑफ कॉमंस के अधिकारियों का कहना है कि ये साफ नहीं है कि सांसदों ने ये कोशिश की या उनके स्टाफ ने। बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की पार्लियामेंट में 5 हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं। जून 2017 में हुए आम चुनाव के बाद पार्लियामेंट में पोर्न साइट्स देखने की संख्या में इजाफा हुआ है। इस दौरान पार्लियामेंट इंटरनेट नेटवर्क से पोर्न कंटेंट एक्सेस करने की कुल 24, 473 बार कोशिश हुई। पार्लियामेंट इंटरनेट नेटवर्क का इस्तेमाल सांसद उच्च सदन के लॉर्ड और उनका स्टाफ करता है।
अधिकारियों का मानना है कि ज्यादातर कोशिश अंजाने में हुई हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल पोर्न साइट्स एक्सेस की कोशिश कम हुई है। 2016 में पार्लियामेंट इंटरनेट नेटवर्क ने पोर्न साइट्स देखने की 113,208 कोशिशों को नाकाम किया था। जबकि 2015 में पोर्न कंटेंट देखने की 213,020 बार कोशिश की गई थी, जिन्हें ब्लॉक कर दिया गया था। बताा जा रहा है ‎कि पार्लियामेंट कंप्यूटर नेटवर्क से सभी पोर्न वेबसाइट ब्लॉक कर दिए गए हैं। उनका कहना है कि ज्यादातर कंटेंट पार्लियामेंट की वाई-फाई से जुड़े पर्सनल डिवाइस से एक्सेस किए गए थे। गौरतलब है ‎कि इसके पहले प्रधानमंत्री थेरेसा मे के एक मंत्री डैमियन ग्रीन पर दुर्व्यवहार के आरोप लग चुके हैं। मामला 2008 का है। पार्लियामेंट में डैमियन ग्रीन के कंप्यूटर में पोर्न कंटेंट मिले थे, जिसके बाद थेरेसा मे ने उन्हें पद से हटा दिया था।

 

ये भी पढ़े: गोलकीपर श्रीजेश करेंगे भारतीय हॉकी टीम में वापसी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED