Logo
April 25 2024 06:19 PM

अचानक मैदान पर गिरा क्रिकेटर, हुई मौत

Posted at: Mar 20 , 2019 by Dilersamachar 9846

दिलेर समाचार, कोलकाता। क्लब के युवा क्रिकेटर की बुधवार को मैत्री मैच के दौरान मैदान पर गिरने से मौत हो गई. सोनू यादव (22 वर्ष) बंगाल क्रिकेट संघ की दूसरी डिवीजन लीग में बालीगंज स्पोर्टिंग क्लब की ओर से खेलते हैं. वह बाटा क्लब मैदान पर एक मैच में खेल रहे थे.

मैदान पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह विकेटकीपर बल्लेबाज बल्लेबाजी करने के बाद अपने टेंट की ओर जा रहा था और अचानक गिर पड़ा. उसे जल्द ही एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत लाया घोषित कर दिया गया.

क्लब अधिकारी श्यामल बनर्जी ने कहा, "मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि सोनू अब नहीं रहा. वह काफी प्रतिभाशाली था. मुझे इस खबर की दोपहर में जानकारी हुई. सुना कि सोनू दोस्तों के साथ खेल रहा था क्योंकि क्लब का कोई मैच नहीं था." युवा क्रिकेटर के मौत के कारण का अभी पता नहीं चल सका है.

कुछ साल पहले बंगाल के एक जूनियर खिलाड़ी अनीकेत शर्मा की मैदान पर गिरकर मौत हो गई थी. इसके अलावा 2015 में भी बंगाल के क्रिकेटर अंकी केसरी मैच की भी दौरान फील्डिंग करते हुए साथी खिलाड़ी से टकराने के बाद मौत हो गई थी. केसरी को मैदान में हुए हादसे के बाद अस्पताल ले जाया गया जिसके तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई.

केसरी ने बंगाल की अंडर 19 टीम का नेतृत्व किया था. वहीं साल भर पहले ही ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फ्लिप ह्यूज की भी बाउंसर गेंद सिर पर लगने बाद घायल होकर तीन दिन बाद अस्पताल में जान खो बैठे थे.

भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रमन लांबा का निधन भी 1998 में क्लब मैच के दौरान ढाका में क्षेत्ररक्षण करने के दौरान सर पर गेंद लगने से हुआ.  इन घटनाओं के अलावा भी कई क्रिकटरों को मैदान में हुए हादसों की वजह से जान से हाथ धोना पड़ा है.

ये भी पढ़े: होली के बाद बदल सकती है नाम के पहले इस अक्षर वालों की जिंंदगी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED