दिलेर समाचार, मुंबईः ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसी बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं. लंबे समय से जैकलीन का नाम सुकेश चंद्रशेखर के चलते सुर्खियों में है. दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और अब अभिनेत्री के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट पर पटियाला कोर्ट ने संज्ञान लिया है. ईडी की चार्जशीट के अनुसार, सुकेश ने अभिनेत्री को कई महंगे तोहफे दिए थे. सुकेश ने जैकलीन के लिए श्रीलंका में एक शानदार बंगला खरीदा था. इसके अलावा मुंबई में भी प्रॉर्पर्टी देख ली थी.
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar