Logo
April 19 2024 08:29 PM

सुप्रीम कोर्ट का फैसला: अब ग्रामीण बैंकों के कर्मचारियों को भी मिलेगी पेंशन

Posted at: Apr 26 , 2018 by Dilersamachar 9599

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने  ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों राहत देते हुए सरकार को 90 दिन के अंदर पेंशनधारकों को पेंशन देने को कहा है. कोर्ट के इस फैसले से एक लाख से भी अधिक कर्मचारियों को फ़ायदा होगा. ग्रामीण बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों को सरकार यह कहकर पेंशन नहीं दे रही थी कि ग्रामीण बैंक घाटे में चल रहे हैं. 2003 ग्रामीण बैंकों के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बीते लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे थे. 20 मार्च को देश भर से आए कर्मचारिओं ने राजधानी में संसद मार्ग पर धरना भी दिया था. कर्मचारियों के इस प्रदर्शन को एनडीटीवी ने लगातार कवर किया था और उन्हें उनका हक देने की मांग भी की थी. सुप्रीम कोर्ट के अब इस निर्णय के बाद ग्रामीण बैंक के कर्मचारी काफी राहत महसूस कर रहे हैं और खुश हैं.

गौरतलब है कि ग्रामीण बैंकों की स्थापना 2 अक्टूबर 1975 को की गई थी. इन बैंकों का मकसद ग्रामीण भारत में बैंकिंग सेवा को बहाल करना था. अन्य इंडस्ट्री में 1993 से पेंशन सेवा शुरू की गई लेकिन ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों को पेंशन तब भी नहीं दिया गया. इसके बाद बैंक के कर्मचारियों ने जून 2003 को पेंशन लागू करने के लिए कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की.

ये भी पढ़े: IPL 2018: धोनी ने ऐसे बदल दिया मैच का नजारा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED